Donald Trump Attack: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक चुनावी रैली के दौरान गोली लगने से घायल, किसने मारी गोली ?

Date:

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक चुनावी रैली के दौरान गोली लगने से घायल हो गए, लेकिन उनकी जान बच गई, जबकि हमलावर मारा गया, इस घटना में एक व्यक्ति की भी मौत हो गई।

फ्रांसीसी समाचार एजेंसी के अनुसार, डोनाल्ड ट्रम्प पेंसिल्वेनिया के बटलर में आयोजित रैली में प्रतिभागियों को संबोधित करने के लिए मंच पर थे, तभी दूर से उनके ऊपर किसी ने गोली चला दी। इस हमले में उनकी जान बच गई। गोली लगने के बाद ट्रम्प के कान से ख़ून बह निकला। लेकिन कहा यह जा रहा है कि गोली उनके कान को छूते हुए निकल गई और टैलिप्राम्प्टर पर जा लगी जिससे प्रॉम्प्टर का शीशा टूट गया और ट्रम्प के कान पर जा लगा जिससे टर्म के कान से खून बह निकला।

हमलावर ने काफी दूर से ट्रंप पर गोली चलाई थी, जिसके चलते गोली ट्रंप को सीधे तौर पर आकर नहीं लगी। वहीं, अब कहा जा रहा है कि ट्रंप को असली गोली नहीं लगी थी, बल्कि उन्हें ग्लास यानी शीशे के टुकड़े लगे थे, जिससे उनके कान से खून बहने लगा।

हालाँकि, ट्रम्प भाषण के दौरान चुप हो गए क्योंकि गोलियाँ चलीं और रैली में भगदड़ मच गई, डोनाल्ड ट्रम्प खड़े हो गए, उन्होंने हवा में अपनी मुट्ठी हिलाई और उनके दाहिने कान पर खून दिखाई दे रहा था, सेवा कर्मियों ने ट्रम्प को घटनास्थल से दूर ले गए , और घटना के तुरंत बाद रैली को रद्द कर दिया गया।

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ सोशल’ पर अपने ऊपर हुए हमले को हत्या का प्रयास बताया है। उन्होंने बताया है कि हमले के वक्त उन्हें कैसा महसूस हुआ। ट्रंप ने दावा किया कि गोली उनके कान को छूते हुए निकल गई, जिसकी वजह से खून बहने लगा। हालांकि, न्यूज वेबसाइट RawStory ने कहा है कि कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने कथित तौर पर दो सूत्रों से कहा है कि ट्रंप को गोली नहीं लगी थी, बल्कि वह शीशे के टुकड़ों की वजह से घायल हुए।

RawStory ने अपनी रिपोर्ट में ‘न्यूजमैक्स’ के रिपोर्टर एलेक्स सालवी और ‘एक्सियोस’ के जूलीग्रेस ब्रूफके के हवाले से ट्रंप को गोली नहीं लगने की बात कही है. पेनसिल्वेनिया पुलिस के सूत्रों ने रिपोटर्स को बताया है कि डोनाल्ड ट्रंप को गोली नहीं लगी थी, बल्कि उनकी तरफ चलाई गई गोली वहां मौजूद टेलीप्रोम्पटर को जा लगी। इसकी वजह से टेलीप्रोम्पटर का शीशा टूट गया और उसके टुकड़े उड़कर पूर्व राष्ट्रपति को लग गए। हालांकि, अभी तक पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

Omar Abdullah Sworn As Chief Minister Of Jammu And Kashmir At SKICC, Marks His Second Stint As Chief Minister

Srinagar, October 16: National Conference vice president Omar Abdullah...

अमेरिका ने इजराइल को गाजा तक मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए 30 दिन का अल्टीमेटम दिया

अमेरिका ने गाजा तक मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए...

फ़िल्म अभिनेत्री जयाप्रदा पर लटक रही अदालती फैसले की तलवार, 16 अक्टूबर को कोर्ट सुना सकता है फैसला

रामपुर(रिज़वान ख़ान): फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.