अमरोहा षड्यंत्रकारी इंस्पेक्टर समेत 11 पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर, ऑनर किलिंग में जेल भेजने का मामला
Globaltoday.in | मुज़म्मिल दानिश | मुरादाबाद
यूपी के जनपद अमरोहा में फ़र्ज़ी खुलासा करने के मामले में एक इंस्पेक्टर समेत 11 पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर आदमपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।
अमरोहा (Amroha) जिले में जीवित किशोरी की हत्या के आरोप में निर्दोष पिता-भाई और रिश्तेदार को ऑनर किलिंग में जेल भेजने के मामले में न्यायालय ने आदमपुर थाने के तत्कालीन इंस्पेक्टर अशोक कुमार शर्मा सहित 11 पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस कर्मियों पर षड्यंत्र रचना, झूठे और गंभीर अपराध के लिए कूटरचित साक्ष्य तैयार करना, किसी को सात दिन से अधिक गलत तरीके से अभिरक्षा में रखने जैसे गंभीर आरोप हैं।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल आरोपी इंस्पेक्टर बरेली जनपद में बिथरी चैनपुर कोतवाली प्रभारी बताए जा रहे हैं।
- अमेरिका में अप्रवासियों के लिए नया नियम लागू, अब 24 घंटे अपने पास रखने होंगे ये कागजात
- ‘बहन मायावती इकलौते सांसद से वक्फ विधेयक के खिलाफ वोट नहीं करा पाईं’- दानिश अली
- रामपुर: टैक्स बार एसोसिएशन की साधरण सभा आयोजित
- अमेरिका ने 5 और ईरानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए
- उत्तराखंड के सरकारी अस्पताल में 15 महीनों में एचआईवी के 477 मामले सामने आए, अधिकारियों ने कहा ‘खतरनाक प्रवृत्ति’
- ट्रम्प ने 90 दिन की टैरिफ छूट की घोषणा की, चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125% किया