सपा भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन में कई दिग्गज नेता रामपुर पहुँचे

Date:

जनपद रामपुर में आज जिला पंचायत अध्यक्ष के नामांकन के लिए आज भाजपा और सपा और  निर्दलीय प्रत्याशियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए नामांकन किया इस नामांकन में भाजपा के कैबिनेट मंत्री पंचायती राज उत्तर प्रदेश भूपेंद्र सिंह पहुंचे,तो वहीं सपा प्रत्याशी के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी रामपुर पहुंचे थे।


मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा आज पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए पूरे प्रदेश भर में नामांकन हुए हैं भारतीय जनता पार्टी ने इस बार भाजपा कर जिला पंचायत सदस्यों को प्रत्याशी घोषित करके चुनाव लड़ा है लोगों ने हमें बहुत सम्मान दिया है अधिकांश सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के सदस्य जीते हैं आज जिला पंचायत अध्यक्षों के नामांकन का आज दिन है मुझे पूरा विश्वास है रामपुर सहित अधिकांश जनपदों से भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष जीतेंगे। कार्यकर्ताओं की मेहनत से हम यह परिणाम अपने पक्ष में करने जा रहे हैं अगले चरण में क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव होने हैं क्षेत्र पंचायत प्रमुखों में भी भारतीय जनता पार्टी अधिकांश सीटों पर जीतेगी।भूपेंद्र सिंह से सवाल किया के आप के पास 7 सीटें है और 11 सीट से समाजवादी ने जीती है इस पर भूपेंद्र सिंह ने कहा  कि अधिकांश सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के लोग जीते हैं जब चुनाव होगा वोट पड़ेंगे तो सारी तस्वीर साफ हो जाएगी फिर दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा भूपेंद्र सिंह ने कहा रामपुर सहित हंड्रेड परसेंट अधिकांश सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी।

उधर नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा,”मैं रामपुर आया रामपुर में  समाजवादी पार्टी की जो प्रत्याशी हैं जिला पंचायत अध्यक्ष की उनका नामंकन था उसी नामाकरण में हिस्सा लेने आया था और में ही नही आया हूँ। हमारे वरिष्ठ विधायक कानपुर के विधायक अमिताभ वाजपेई जी हमारे सात आए है और ये राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए हम यहां पर आए है। देखी जो अखबारों में लिखा है जो आप लोगों ने चैनल के माध्यम से फेसबुक के यूट्यूब के माध्यम से पत्रकार चलाते हैं जो आप लोगों ने दिखाया अखबारों में लिखा इससे साफ हो गया कि पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत के सदस्य सबसे भारी संख्या में जीते हैं, तो अध्यक्ष भी जीतना चाहिए और मैं मानता हूं के लोकतंत्र के चार स्तम्भ होते है विधायिका, नगर पालिका न्यायपालिका, पत्रकारिता ये चारो लोग मिलकर के लोकतंत्र की रक्षा करेंगे चुनाव लोकतंत्र की आत्मा है। कोई भी आदमी अपनी आत्मा को कुचलना नहीं चाहेगा क्योंकि सब संविधान का शपथ लिए हुए है। तो में अधिकारी लोगों से भी आग्रह करूंगा के लोकतंत्र की मर्यादा को बचाने के लिए लोकतंत्र की आत्मा के लिए चुनाव है इसकी मर्यादा को बचाने के लिए निष्पक्ष चुनाव करा दें।
योगी सरकार तो फेल है चारों खाने चित है किसी मामले में चाहे किसान मामला हो गेहूं खरीद नहीं हुई बिचोलिया ने खरीदा धान खरीदी हुई थी बिचोलियो ने खरीदा धान का भुगतान नहीं हुआ है आज तक जो कि 14 दिन के अंदर होना था। 30 दिन के अंदर सरकार बनते ही नियुक्तियां करना थी हुई नहीं। महंगाई चरम सीमा पर बढ़ गई है भ्रष्टाचार जन जन में व्याप्त हो गया है बेरोजगारी 47 वर्ष के बाद इतनी बड़ी है कभी नहीं बड़ी किसान मजदूर गरीब इंसान सब परेशान है अघोषित इमरजेंसी लागू हो गई है अभिव्यक्ति की आजादी पर पाबंदी लगाई जा रही है लोकतंत्र की आत्मा को कुचला जा रहा है देश में अघोषित इमरजेंसी है इसीलिए सभी ने यह निर्णय ले लिया है इस 4 साल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार की घनघोर विफलता और जो 5 साल अखिलेश यादव की सरकार रही उसका चौतरफा विकास को देखते हुए उत्तर प्रदेश की जनता ने मन बनाया है कि 2022 में भारी बहुमत से प्रदेश के उत्थान के लिए सभी के उत्थान के लिए अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनाना जरूरी है रामगोविंद चौधरी ने कहा आजम खां की तबीयत अब बेहतर है और वे डॉक्टरों से उनकी बात हुई थी अब उनकी तबीयत ठीक है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

बरेली: कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति और एससी, एसटी एवं ओबीसी की हक मारने की मंशा: भूपेन्द्र सिंह चौधरी

https://www.youtube.com/watch?v=MlLBoBDjG7Q प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया सेंटर का...

Mentally Deranged Person Behind Desecrating Of Shrine, Mosque In Dadsara Tral

Srinagar, April 27: Police on Saturday said that a...

बदायूं: गुड्डू भाई ने किया चाचा शिवपाल का ज़ोरदार स्वागत

शिवपाल यादव ने बीजेपी पर शिकंजा कसते हुए कहा...

रूस और चीन का बड़ा फैसला, आपसी व्यापार के लिए डॉलर का इस्तेमाल खत्म

रूस और चीन ने आपसी व्यापार के लिए अमेरिकी...