CBI के पूर्व डायरेक्टर राकेश अस्थाना दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर बने

Date:

केंद्र की मोदी सरकार ने मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के पूर्व विशेष निदेशक और गुजरात कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस का नया आयुक्त नियुक्त किया। राकेश अस्थाना ने आज दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर जाकर पदभार ग्रहण किया।

गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार, फिलहाल सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक के रूप में कार्यरत राकेश अस्थाना तत्काल प्रभाव से दिल्ली पुलिस आयुक्त का कार्यभार संभालेंगे। अस्थाना की नियुक्ति 31 जुलाई को उनके सेवानिवृत्त होने से कुछ दिन पहले ही हुई है। उनका कार्यकाल एक साल का होगा।

पदभार ग्रहण करने के बाद दिल्ली के नए पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा कि दिल्ली में लॉ एण्ड ऑर्डर को बनाए रखना हमारी प्रमुखता रहेगी और बुनियादी पुलिसिंग पर जोर दिया जाएगा और दिल्ली पुलिस एक टीम की तरह काम करेगी।

984 बैच के आईपीएस अधिकारी अस्थाना इससे पहले केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में विशेष निदेशक रह चुके हैं। सीबीआई में अपने कार्यकाल के दौरान,उनका सीबीआई के तत्कालीन निदेशक आलोक वर्मा के साथ विवाद हो गया था जिसमें दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

Tiku Talsania: मशहूर कॉमेडियन टीकू तलसानिया को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती 

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और मशहूर कॉमेडियन टीकू तल्सानिया को...

कश्मीर: बारामूला में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

कश्मीर, 11 जनवरी: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों...