नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का गुरुवार की रात निधन हो गया। उनकी बेटी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की।
उन्होंने गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। शरद यादव यादव 75 वर्ष के थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री यादव के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटी और एक बेटा है।
शरद यादव 75 साल के थे। वे कई सरकारों में केंद्रीय मंत्री भी रहे चुके थे। शरद यादव ने 2018 में लोकतांत्रिक जनता दल का गठन किया था। मार्च 2020 में उन्होंने लालू यादव के संगठन राजद में विलय कर लिया। उन्होंने कहा था कि एकजुट विपक्ष की ओर पहला कदम था।
शरद यादव के निधन पर पीएम मोदी ने शोक जताया है, उन्होंने कहा कि शरद यादव के निधन से बहुत दुख हुआ। अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने खुद को सांसद और मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया।
कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट किया है, “JDU अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ समाजवादी नेता श्री शरद यादव जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है।
ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवार एवं समर्थकों को यह पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति 🙏”
राजद प्रमुख लालू यादव ने सिंगापुर से वीडियो जारी कर शरद यादव के निधन पर शोक जताया।
अभी सिंगापुर में रात्रि में के समय शरद भाई के जाने का दुखद समाचार मिला। बहुत बेबस महसूस कर रहा हूँ। आने से पहले मुलाक़ात हुई थी और कितना कुछ हमने सोचा था समाजवादी व सामाजिक न्याय की धारा के संदर्भ में।
यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ ने भी शरद यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा है, “
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री शरद यादव जी का निधन अत्यंत दुःखद है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!”
बसपा नेता कुंवर दानिश अली ने भी शरद यादव के निधन पर गहरा शोक जताया है। इसको उन्होंने अपनी व्यक्तिगत नुक़्बसा ताया है, “मंडल मसीहा, विपक्षी एकता के सूत्रधार और देश के किसानों, ग़रीबों और कमज़ोरों की लड़ाई लड़ने वाले @SharadYadavMP जी के आज अचानक इस दुनिया को अलविदा कह देने से गहरे सदमे में हूँ। उनका इस तरह चले जाना देश के लिये एक बड़ी क्षति और निश्चित ही मेरा व्यक्तिगत नुक़सान है।”
अखिलेश यादव लिखा है, ” महान समाजवादी नेता आदरणीय श्री शरद यादव जी का निधन अत्यंत हृदय विदारक है।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!”
शरद यादव के निधन पर सभी नेता और पत्रकारों ने शोक जताया है। वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत टंडन ने लिख है, “शरद यादव जी को विनम्र श्रद्धांजलि. सामाजिक न्याय और लोकतंत्र के लिये जीवन भर समर्पित रहे शरद जी अपनी बेबाक शैली की वजह से लोकप्रिय थे. उनका इस समय जाना देश की राजनीति के लिये अभूतपूर्व क्षति है.”
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित
- Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी