लोट्सइमेज हेल्थकेयर(इण्डिया)एवम गोल्डन लाइफ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क होम्योपैथिक दवाई वितरण शिविर का आयोजन

Date:

लोटसइमेज हेल्थकेयर(इण्डिया) द्वारा हर महीने के पहले रविवार को किए जाने वाले निःशुल्क ब्लडप्रेशर एवम शुगर जाँच शिविर की श्रंखला में दिनांक 1 मई 2022 दिन रविवार को निःशुल्क शिविर का आयोजन अरिहन्त उद्योग (होम्योपैथिक दवाई घर) शॉप नम्बर 42 डी डी ए मार्किट जनता फ्लैट्स जी टी बी एन्क्लेव दिल्ली 110093 में किया गया।

शिविर में बड़ी संख्या में लोगों की शुगर एवम ब्लडप्रेशर की जांच की गई

कार्यक्रम के संयोजक श्री अरविन्द जैन ने बताया कि आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री महेंद्र शर्मा जी एडवोकेट(अध्यक्ष RWA जनता फ्लैट्,जी टी बी एन्क्लेव) श्री हरिकेश जी श्री सतीश यादव जी श्री मोहित शर्मा जी कल्पना खेरवाल जी और रेणु वर्मा जी का विशेष योगदान रहा।

इस बार के शिविर में लोट्सइमेज हेल्थकेयर(इण्डिया) की सहभागी संस्था गोल्डन लाइफ फाउंडेशन ने भी भाग लिया।

शिविर में आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित कोरोना प्रिवेंटिव होम्योपैथिक दवाई अर्सनिकम एलबम 30 का निःशुल्क वितरण आयुष मंत्रालय के सहयोग से किया गया।

इस अवसर पर गोल्डन लाइफ फाउंडेशन के चेयरमेन अरविन्द जैन मुख्य ट्रस्टी कल्पना खेरवाल जी और समाजसेविका रेणु वर्मा जी उपस्थित रहे।

अरविन्द जैन ने बताया कि अगले निःशुल्क शिविर का आयोजन अगले माह 5 जून 2022 को उपरौक्त स्थान पर ही प्रातः 9 बजे से प्रातः 11 बजे तक किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

Kanhaiya Kumar Attacked: दिल्ली में प्रचार के दौरान कन्हैया कुमार पर हमला, माला पहनाने के बहाने युवक ने मारा थप्पड़

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार...