उत्तर प्रदेश/ संभल(मुजम्मिल दानिश): उत्तर प्रदेश के जनपद संभल का एक सरगना विदेश से व्हाट्सएप वीडियो कॉल से गैंग चलाता है। पुलिस ने इस बात का खुलासा वाहन चोरी के एक गैंग को पकड़ने दौरान किया है।
एसपी चक्रेश मिश्रा नें बताया कि वाहन चोर गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 6 लग्जरी गाड़ियां,तीन तमंचे व कारतूस भी बरामद किये हैं।
इस खुलासे में खास बात यह है कि व्हाट्सएप काल से सरगना विदेश में गैंग का संचालन करता करता है। पुलिस और बाकी अपराधियों की तलाश कर रही है।
एसपी चक्रेश मिश्रा के निर्देश पर एसओजी, क्राइम ब्रांच और पुलिस द्वारा सघन चेकिंग और प्लानिंग द्वारा यह गैंग हाथ आया है। इस गैंग का एक सरगना संभल का नूरीयो सराय का प्रधान भी है। गिरोह का गैंग दिल्ली एनसीआर हरियाणा पूर्व राज्य चोरी की वारदात को अंजाम देता है।
- इजराइल ने गाजा के साथ-साथ लेबनान पर भी हमले शुरू कर दिए
- गंजेपन का मुफ़्त इलाज कराना 65 लोगों को भारी पड़ गया, अस्पताल में हुए भर्ती
- अगर अमेरिका ईरान के खिलाफ कोई मूर्खतापूर्ण काम करेगा तो वह उसका मुंहतोड़ जवाब देगा: अयातुल्ला खामेनेई
- सपा नेता आजम खान की पत्नी और बेटे को शत्रु संपत्ति मामले में रेगुलर बेल
- हैप्पी हैप्पी रमजान: दुबई में इफ्तार की बदौलत गैर-मुस्लिम लोग भी इस्लाम अपनाने लगे हैं
- मक्का मुकर्रमा में मूसलाधार बारिश, उमराह के लिए आये ज़ायरीन का बारिश में मस्जिद अल-हरम का तवाफ़