Globaltoday.in | मुज़म्मिल दानिश | सम्भल
उत्तर प्रदेश के सम्भल (Sambhal) में सड़क किनारे खड़े लोगों में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब उन्होंने अपनी ओर आते एक तेज़ रफ़्तार ट्रक को देखा। तेज़ रफ़्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक घर में जा घुसा जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक चालक को गंभीर हालत में ट्रक से बाहर निकाला और उसको अस्पताल में भर्ती कराया। ग़नीमत रही कि जिस वक्त ट्रक घर में घुसा उस वक्त घर के परिजन दूसरे कमरे में थे..नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लाडम सराय का है जहां एक तेज़ रफ़्तार ट्रक सड़क किनारे बने दो मंजिला मकान में अनियंत्रित होकर जा घुसा। तस्वीरों में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि ट्रक घर के अंदर पूरी तरह से जा घुसा है और घर का मलवा ट्रक के पास पड़ा है। घर में घुसने के बाद भी ट्रक स्टार्ट रहा।
स्थानीय लोगों की मानें तो तेज़ रफ़्तार ट्रक ने दूसरी गाड़ी से टेकओवर किया था, जिसके बाद ट्रक चालक संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे बने दो मंजिला मकान में जा घुसा।
इस हादसे में ग़नीमत यह रही कि जिस वक्त ट्रक मकान की ओर जा रहा था उस वक्त घर के बाहर कुछ लोग भी खड़े थे। जैसे ही उन्होंने ट्रक को खुद की ओर आते देखा तो सभी लोग वहां से तितर-बितर हो गए और ट्रक तेज़ रफ़्तार से घर में जा घुसा। वहीं गनीमत यह भी रही कि ट्रक जिस वक्त घर में जा घुसा उस कमरे में कोई भी मौजूद नहीं था, सभी लोग दूसरे कमरे में मौजूद थे। जैसे ही उन्होंने तेजी से आवाज सुनी तो सभी लोग बाहर आए और देखा कि उनके घर में ट्रक घुस गया है। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में गंभीर हालत में ट्रक चालक को जिला अस्पताल भेजा।
- गाजा में ईद पर भी इजरायली हमले, मासूम बच्चे ईद की खुशियों से भी रहे महरूम
- म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप में 150 लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल
- अलीगढ़ में 100 से अधिक मुस्लिम परिवारों को घर ख़ाली करने के नोटिस भेजे गए
- तमिलनाडु सरकार ने वक्फ बिल के खिलाफ प्रस्ताव पास किया, CM स्टालिन ने केंद्र सरकार से की ये मांग
- होली के दौरान प्रतिबंधों के बाद, पुलिस ने संभल में ईद पर नए प्रतिबंध लगाए
- बिल गेट्स की भविष्य के बारे में आश्चर्यजनक भविष्यवाणी