राहुल गांधी ने आज कहा कि मैं फिर पूछूंगा कि मोदी का अडानी के साथ क्या रिश्ता है? अडानी की सेल कंपनियों में इनवेस्ट किए गए 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं?
नई दिल्ली: राहुल गाँधी ने अपनी संसद सदस्यता रद्द होने के एक दिन बाद आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कांफ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने मोदी और अडानी के रिश्ते को लेकर सरकार से सवाल पूछे। इसके साथ ही उन्होंने अडानी की कंपनियों में लगे 20 हजार करोड़ रुपये को लेकर भी सवाल पूछा।
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है, जिसका उदाहरण हर रोज मिल रहा है। मैंने एक ही सवाल पूछा था,”अडानी की सेल कंपनियां हैं, जिनमें 20 हजार करोड़ रुपया किसी ने इन्वेस्ट किया, वो अडानी का पैसा नहीं है, वो किसी और का है। सवाल ये है कि वो 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं? ये सवाल मैंने संसद में पूछा वो भी प्रूफ के साथ…
राहुल गांधी ने कहा कि अडानी जी और मोदी जी का रिश्ता नया नहीं पुराना है। जब नरेंद्र मोदी जी गुजरात के सीएम बने थे, तब से रिश्ता है। हवाई जहाज की मैंने फोटो दिखाई। नरेंद्र मोदी जी अपने मित्र के साथ बड़े आराम से बैठे हुए थे… मैंने संसद में फोटो दिखाया।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि मेरे बारे में मंत्रियों ने संसद में झूठ बोला कि मैंने विदेशों में भारत के लिए मदद मांगी। राहुल गांधी ने कहा मैंने ऐसी कोई बात नहीं की है। राहुल गांधी ने कहा कि मैंने स्पीकर को कई बार इसे लेकर चिट्ठी लिखी, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। मैं स्पीकर के पास गया और कहा कि इन्होंने झूठे आरोप लगाए हैं, मुझे सदन में बोलने दीजिए, वे मुस्कुराए और कहा कि मैं नहीं कर सकता। मैंने कहा कि संसद में अगर सदस्य पर आरोप लगता है तो उसे जवाब देने का हक है।
मैं किसी से नहीं डरता
राहुल गांधी ने कहा कि मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा। अडानी की कंपनियों में 20 हजार करोड़ किसके हैं? राहुल गांधी ने कहा कि मुझे सच्चाई के अलावा किसी चीज में दिलचस्पी नहीं है। मैं केवल सच बोलता हूं, यह मेरा काम है और मैं इसे करता रहूंगा, चाहे मैं अयोग्य हो जाऊं या गिरफ्तार हो जाऊं। इस देश ने मुझे सब कुछ दिया है और इसलिए मैं ऐसा करता हूं। राहुल गांधी ने कहा कि मैं फिर पूछूंगा कि मोदी का अडानी के साथ क्या रिश्ता है। अडानी की सेल कंपनियों में इनवेस्ट किए गए 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं? राहुल गांधी ने कहा मैं लोकतंत्र के लिए लड़ता रहूंगा, मैं किसी से नहीं डरता।
मेरा नाम सावरकर नहीं, मेरा नाम गांधी है, गांधी किसी से माफी नहीं मांगता
प्रेस कॉन्फ्रेंस क दौरान राहुल गांधी से जब सवाल पूछा गया कि आपने माफी क्यों नहीं मांग ली, आपकी लोकसभा सदस्यता बच जाती। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है। गांधी किसी से माफी नहीं मांगता।
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित
- Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी
- पत्रकारों पर जासूसी करने के आरोप में आयरिश पुलिस पर भारी जुर्माना लगाया गया