Globaltoday.in| रईस अहमद | रामपुर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और स्वार उपचुनाव के प्रभारी राशिद अल्वी कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देश पर आज (रविवार) को रामपुर पहुंचे। राशिद अल्वी के रामपुर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने गेस्ट हाउस में अपने चहेते नेता का स्वागत किया।
आपको बता दें राशिद अल्वी तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ रामपुर पहुंचे। ये प्रतिनिधिमंडल आने वाले उपचुनाव में प्रत्याशी के बारे में मंथन के लिए रामपुर आया।
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी रामपुर में स्वार टांडा का उपचुनाव है की स्थिति और उम्मीदवार की दावेदारी का जायज़ा लेने के रामपुर आये थे।
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
रशीद अल्वी अपनी रिपोर्ट कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा को देंगे। प्रियंका गांधी फैसला करेंगी कि कौन उम्मीदवार होगा।
बताया जा रहा है कि नवाब काजिम अली (नवेद मियां) के बेटे नवाबजादा हैदर अली उर्फ़ हमज़ा मियां ने टिकट की दावेदारी जताई है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उपचुनाव प्रभारी राशिद अल्वी ने मीडिया से बात करते हुए कहा,” उत्तर प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है। हर रोज ऐसी ख़बरे आती हैं कि दिल की धड़कन तेज हो जाती है… आंखों के आंसू खुश्क हो चुके हैं सुनते सुनते। कभी कहीं किसी महिला का रेप हो जाता है, किसी का कत्ल हो जाता है। उत्तर प्रदेश में कोई कानूनी व्यवस्था नहीं है।
राशिद अल्वी ने कहा मैं कि मैं बार बोल चुका हूं उत्तर प्रदेश की स्थिति ऐसी है जहां पर राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए।
राशिद अल्वी ने ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार बिल्कुल नाकाम हो चुकी है। उन्होंने कहा,” कोरोना के बारे में मैं जरूर कहूंगा यह बात मैं लगातार कह रहा हूं… अगर प्रधानमंत्री जनवरी के आखिर में लॉकडाउन लगा देते. इंटरनेशनल फ्लाइट बंद कर देते तो आज हमारा देश, हमारी जनता कयामत का सामना नहीं करते।
राशिद अल्वी ने कहा,” प्रधानमंत्री ने सिर्फ इसलिए कि अमेरिका का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आना था फरवरी की आखिर में उसकी आवभगत करनी थी उसका स्वागत करना था इसलिए उन्होंने लॉकडाउन नहीं किया प्रधानमंत्री खासतौर से भारत सरकार कोरोना के बढ़ते हुए नंबरों के लिए जिम्मेदार है।
उन्होंने चीन मसले पर बोलते हुए कहा,” चीन के मामले में कांग्रेस पार्टी देश की जनता फोर्स के साथ है। हमें अपनी फौज पर पूरा भरोसा है गर्व करते हैं लेकिन प्रधानमंत्री क्यों खामोश हैं? चीन का नाम भी नहीं लेते हैं। एक बार उन्होंने चीन का नाम लेकर एक लफ्ज़ भी नहीं कहा। क्या कारण है अगर यही बात पाकिस्तान के साथ हो रही होती तो सुबह से शाम तक वह 10 बार बोलते। इसे पूरी दुनिया में गलत मैसेज जा रहा है के प्रधानमंत्री चाइना को लेकर क्यों खामोश हैं? सही स्थिति ना विपक्ष को बताने को तैयार है ना देश को…
राशिद अल्वी ने कहा,” घोटाला तो हर मामले में है… कोरोना अकेला मामला नहीं है। उन्होंने कहा कि राफेल आई है… हमारी सरकार का एग्रीमेंट राफेल को लेकर हमारा जो कॉन्ट्रैक्ट था.. करीब करीब 1 थर्ड था। इन्होंने 3 गुना कीमत पर खरीदा है घोटाला है… राहुल गांधी पार्लिमेंट में बोल चुके हैं। कांग्रेस पार्टी बार-बार पूछ रही है. क्यों नहीं बताते कि क्यों 3 गुना ज्यादा कीमत पर खरीदा है.
राशिद अल्वी ने कहा यह सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई सरकार है. प्रधानमंत्री ने जो अपना फंड बनाया है. उस फंड का पता नहीं चल रहा है. पैसा कहां खर्च हो रहा है. पैसा कहां से आ रहा है. सवाल पूछते हैं. तो गांधी परिवार पर हमला करते हैं. अभी भी पार्लिमेंट के अंदर उनके मंत्री ने सीधा-सीधा इसका जवाब देने के बजाय जवाहरलाल नेहरू से लेकर चलते हैं और राहुल गांधी तक पहुंच जाते हैं यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा,” मैं सिर्फ उन नेताओं को जिम्मेदार नहीं मानता इसके लिए बीजेपी की हाईकमान जिम्मेदार है वह चाहती है इस तरीके की राजनीति की जाए गांधी परिवार पर हमला किया जाए क्योंकि उनके पास हमारे सवालों के जवाब नहीं है जनता के जवाब नहीं है वे यह नहीं बता रहे हैं कि बेरोजगारी कैसे दूर करेंगे पार्लिमेंट की स्टैंडिंग कमेटी ने कहा उसका चेयरमैन बीजेपी का है 10 करोड़ लोग बेरोजगार हुए हैं पिछले 6 महीने के अंदर सरकार जवाब दें पेट्रोल डीजल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें कम हुई इतनी कम कभी नहीं हुई जितनी इस सरकार में हुई है लेकिन हमारी कीमतें आसमान छू रही है किसान की बात करते हो और डीजल की कीमत बढ़ाते हो अब जो पार्लिमेंट में किसान का कानून बनाया है वह किसान के इंटरेस्ट के खिलाफ है खुद उनकी पार्टी के एक मंत्री ने इस्तीफा दिया इसका कोई जवाब नहीं है पिछले 6 सालों में बीजेपी की सरकार ने देश को तबाह कर दिया है गलत दिशा में ले जा रहे हैं सिवाय कम्युनल पॉलिटिक्स करने के कोई दूसरा काम नहीं है।
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित
- Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी