रामपुर में दो कोरोना संक्रमित इलाक़े हॉटस्पॉट घोषित

0
552
Rampur Hotspot
कोरोना संक्रमित इलाक़े हॉटस्पॉट घोषित

Globaltoday.in | रईस अहमद | रामपुर

उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर(Rampur) में बीते दिनों कोरोना संक्रमण के 6 मामले सामने आए थे जिनमें पांच मामले कोतवाली टांडा(Tanda) से थे जबकि एक मामला रामपुर के भोट के इन्ड्रा गांव से सामने आया था.

रामपुर में कोरोना(Covid-19) के मामलों को देखते हुए प्रशासन ने पूरे जिले में लॉकडाउन(Lockdown) के मद्देनजर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. यहाँ लगातार प्रशासन द्वारा कोरोना आशंकित और संक्रमित लोगों पर भी नजर रखी जा रही है.

बीते दिन दूसरे कोरोना टेस्ट में भोट थाना क्षेत्र के इन्ड्रा गांव के एक व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, वहीं टांडा के 5 मामलों में से भी एक मामले में नेगेटिव रिपोर्ट है. इस तरह अब जिले में कुल 4 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मौजूद हैं।

रामपुर के जिलाधिकारी(DM) आंजनेय कुमार सिंह(Anjney Kumar Singh) ने सावधानी बरतते हुए संबंधित क्षेत्रों को पूर्णतया सील कर दिया है और इन्हें हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है.

ऐसे में किसी को भी घर से बाहर निकलने की अब अनुमति नहीं होगी। ऐसे में लोगों को उनकी जरूरत का सामान प्रशासन उन तक पहुंचाएगा जिसके लिए पूरे ज़िले में कण्ट्रोल रूम्स स्थापित किये गए हैं। 

इस संबंध में जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया जनपद में बहुत सारे संदिग्ध लोगों के सैंपल कलेक्ट कर के जांच के लिए भेजे गए थे उनमें से 64 लोगों की रिपोर्ट कल से आज तक हमें प्राप्त हो चुकी है और सभी नेगेटिव है. उनमें दो ऐसे लोगों की रिपोर्ट भी शामिल है जो पहले पॉजिटिव आए थे, इसमें एक भोट के इन्ड्रा गांव का रहने वाला व्यक्ति था और एक टांडा में पाए गए 5 व्यक्तियों में से एक है. इसमें उनकी एक रिपीट सैंपल जा रही है अगर उसमें भी नेगेटिव आते हैं तो इन दोनों लोगों को हम होम क्वॉरेंटाइन में डाल देंगे शेष हमारे पास 49 रिपोर्ट पेंडिंग है और 15 आज भेजी गई हैं तो टोटल लगभग 64 रिपोर्ट आनी बाकी हैं.