Globaltoday.in | राहेला अब्बास | वेबडेस्क
इज़राइल की गाज़ा पर बमबारी जारी है और इस दौरान एक और ऊंची इमारत को निशाना बनाया गया जहाँ अल जज़ीरा (Al Jazeera ) के के साथ ही अमरीकी खबर एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय मीडिया के दफ्तर भी तबाह हो गए जो इज़रायली सेना की गाज़ा में मीडिया को चुप कराने की बदतरीन कोशिश है।
विदेशी समाचार एजेंसियों के मुताबिक़, अल-जला टॉवर के मालिक ने पहले ही मीडिया को इजरायली हमले के बारे में पहले ही खबरदार कर दिया था जिसके चलते इमारत को खाली करा लिया गया था।
अल जज़ीरा पर जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑपरेशन के कुछ ही पलों में 12 मंजिला इमारत लम्हों में ढह गयी और आसमान में धुंआ उठता दिखाई दे रहा है।
वीडियो बनाने वाली महिला ने बताया,”जब भी आप पत्रकारों को गाजा से रिपोर्टिंग करते देखते हैं, तो वे अक्सर इस इमारत की छत से रिपोर्ट करते हैं, लेकिन अब इजरायली सेना की कार्रवाई ने इस इमारत को तबाह कर दिया है।”