उत्तर प्रदेश/बरेली(गुलरेज़ खाँ): बरेली में फिल्म पठान के समर्थक और विरोधियों की गुटों में जमकर मारपीट से मॉल के अंदर हड़कंप मच गया। मारपीट में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।
बताया जा रहा है कि पठान फिल्म में बेशर्म रंग गाने को लेकर मारपीट की घटना हुई है। कुछ दबंगों ने मॉल के पीआरबी 3 में जमकर बेल्ट से मारपीट की जिसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
फिनिक्स मॉल में हुई इस मारपीट से माल में हँगामा मचा रहा। इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इस घटना में फिल्म देखने आए कुछ लड़के भी घायल हुए है वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
घटना थाना इज्जत नगर के फिनिक्स मॉल की है जहां फिनिक्स मॉल में पठान फिल्म देख रहे थे। इसी दौरान पठान फिल्म समर्थक और विरोध कर रहे गुटो के लड़कों में नोकझोंक के साथ गाली गलौज शुरू हुई। इस गाली गलौज के बाद दोनों गुटों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान फिनिक्स मॉल में अफरा-तफरी मच गई।
इस दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना में 5 लड़के घायल हुए हैं जिनको पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पठान फिल्म को लेकर बरेली में सुबह से ही पुलिस अलर्ट मोड़ पर नजर आई। लेकिन देर रात होते-होते फिनिक्स मॉल में पठान फिल्म को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया।
पठान फिल्म देखने आए कुछ लोग फिल्म का समर्थन कर रहे थे। कुछ लोग फिल्म देखने के दौरान ही विरोध कर रहे थे कि इसी दौरान तीखी नोकझोंक हो गई और देखते ही देखते फिल्म को लड़कों के दो गुटों में जमकर बेल्टों से मारपीट होने लगी। फिनिक्स मॉल के अंदर हुई मारपीट की घटना से लोग सहम उठे हैं।
फिनिक्स मॉल के मैनेजर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पठान मूवी को लेकर कुछ लोग आपस में भिड़ गए थे। फिलहाल स्थिति को संभाल लिया गया है और मौके पर पुलिस बुला ली गई है। पुलिस छानबीन कर रही है।
इज्जतनगर इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि फिनिक्स मॉल के अंदर पठान मूवी को लेकर लड़कों के दो गुट आपस में भिड़ गए हैं। घायल लड़कों को प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया है।मामले की छानबीन की जा रही है। सीसीटीवी लगे हैं उन्हें भी चेक किया जा रहा है, लॉ एंड ऑर्डर को किसी भी तरीके से खराब नहीं होने दिया जाएगा।
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक
- इजरायली सेना का हमास के वरिष्ठ नेता इज्जुद्दीन कसाब को शहीद करने दावा
- Army Soldier Killed In Accidental Fire In Rawalpora, Probe Launched: Top Official
- स्वार में थेरेपी सेंटर की शुरूआत, “आप” पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने किया उद्घाटन
- सऊदी अरब की अदालत ने आज़मगढ़ के तीन मृतकों के हत्यारे को मौत की सज़ा सुनाई