जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों और जामिया नगर के निवासियों समेत सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को सोमवार सुबह संसद की ओर मार्च करने से रोकने पर पुलिस और छात्रों की झड़प हो गयी।
Globaltoday.in | उबैद इक़बाल | जामिया
आज सोमवार के दिन दिल्ली में नागरिकता कानून(CAA) के खिलाफ मार्च निकाल रहे जामिया मिलिया इस्लामिया(Jamia Millia Islamia) के छात्रों और पुलिस में झड़प हो गयी. इस झड़प में दर्जनों छात्र घायल हुए हैं जिनको पास के होली फेमिली और अलशिफा अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज हो रहा है.
दिल्ली पुलिस छात्रों के मार्च को संसद की ओर जाने से रोक रही थी. कुछ छात्रों का आरोप है कि उन पर पुलिस ने हमला किया.
जामिया की एक छात्रा का इस मामले पर कहना है कि उस पर महिला पुलिसकर्मी ने हमला किया और उसका बुर्का उतार फेंका।
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहीं जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की 10 से अधिक छात्राओं को गुप्तांगों में चोट लगी है और उनको इलाज के लिए जामिया हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया गया है. हेल्थ सेंटर के डॉक्टरों के अनुसार कुछ छात्राओं को लगी चोट इतनी गहरी हैं कि उन्हें पास में स्थित अल-शिफा हॉस्पिटल शिफ्ट करना पड़ा.
डॉक्टरों ने बताया, ’10 से अधिक छात्राओं के गुप्तांगों में चोट लगी है. कुछ चोटें इतनी गहरी हैं कि छात्राओं को अल शिफा हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा. कुछ छात्राओं को आंतरिक चोटें भी लगी हैं, उनकी छातियों पर लाठी से हमला किया गया है.’
एक ज़ख़्मी छात्रा ने बताया, ‘एक महिला पुलिसकर्मी ने मेरा बुर्का हटाया और उसके बाद मेरे गुप्तांगों पर लाठी से हमला किया.’
एक छात्र ने बताया कि पुलिस और CRPF वालों कहा कि तुमको पकिस्तान भेजेंगे।
गौरतलब है कि इस विरोध मार्च का आह्वान जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी ने किया था और सभी प्रदर्शनकारी पार्लियामेंट की ओर मार्च का रहे थे लेकिन पवहन मौजूद भारी तादात में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को होली फॅमिली अस्पताल दिया जहां छत्रों और पुलिस के बीच झड़प हुई.
- Tiku Talsania: मशहूर कॉमेडियन टीकू तलसानिया को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
- पकिस्तान: AI के जरिए मरियम नवाज़ और अमीराती राष्ट्रपति का फर्जी वीडियो बनाने और उसे वायरल करने के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार
- कश्मीर: बारामूला में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को किया गिरफ्तार
- दिल्ली चुनाव: भाजपा ने 29 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, कपिल मिश्रा और हरीश खुराना को टिकट
- बरेली में मुख्यमंत्री योगी को धमकी देने वाला गिरफ्तार