बीज निर्माता कंपनी के अधिकारियों की सूचना पर हुई कार्रवाई।
संभल(मुज़म्मिल दानिश): संभल जनपद में फसल बुवाई के समय बड़े पैमाने पर नकली गेहूं का बीज किसानों को बेचे जाने का खुलासा हुआ है। जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन व कृषि विभाग की टीमों ने संभल व बहजोई में तीन गोदामों पर छापा मारा। बहजोई में 900 बोरा जबकि संभल में 40 टन नकली गेहूं बीज मिला है। जिन गोदामों में नकली बीजा का भंडारण मिला उन्हें सील कर दिया गया है।
व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। व्यापारियों के लाइसेंस निरस्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
संभल में गेहूं और धान का नकली बीज बेचे जाने की सूचना पर एसडीएम की अगुवाई में पहले दुकान और फिर गोदाम पर छापेमारी की। वहां जांच पड़ताल में नकली बीज ब्रिकी का भंडाफोड़ हुआ। बीज का 40 टन स्टॉक मिलने पर गोदाम को सील कर दिया गया। इस मामले में बीज कंपनी की ओर से दुकान स्वामी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।