लोकसभा ने शनिवार को ‘कंपनी (संशोधन) विधेयक-2020’ को मंजूरी प्रदान की जिसके तहत कुछ अपराधों को आर्थिक जुर्म की श्रेणी से बाहर निकाला गया है।
लोकसभा में कंपनी संशोधन विधेयक पर बोलते हुए, बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली(Danish Ali) ने सरकार से मौजूदा कानूनों को सख्ती से लागू करने का आग्रह किया, ताकि कंपनियां गरीब एन मासूम लोगों को लूट और धोखे का शिकार ना बना सकें।
दानिश अली ने अमरोहा की मिसाल देते हुए कहा,” जैसा कि हाल ही में मुझे अपने लोक सभा क्षेत्र अमरोहा से लोगों ने शिकायत की कि किसी कम्पनी ने ग़रीब और मासूम लोगों को लखपति बनाने का लालच दिया और लोगों से सैकड़ों करोड़ रुपये लूट कर रातों रात फ़रार हो गयी। अब वो कम्पनी किसी और शहर में अपनी दुकान खोलेगी, पुलिस से मिलीभगत करेगी और नए लोगों को अपने जाल में फँसायेगी।
उन्होंने विशाखापट्टनम में LG Polymers का नाम लेते हुए कहा कि इसी तरह कई ऐसी कंपनियाँ हैं जो अपनी लापरवाही से लोगों की क़ीमती ज़िंदगी को ख़तरे में डालती हैं।
ग़ौरतलब है कि विशाखापट्टनम में LG Polymers नाम की कम्पनी की लापरवाही से गैस रिसाव की दुर्घटना हुयी थी और कई मासूम लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
दानिश अली ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के गजरौला क़स्बे में भी Teva API नामक अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनी का भी ज़िक्र किया जिसकी घोर लापरवाही के कारण गैस रिसाव की घटना हुई थी।
उन्होंने सरकार को घेरते हुए याद दिलाया कि आखिर क्यों सरकार ने इन घटनाओं से कोई सबक़ नहीं सीखा। क्या सरकार किसी बड़ी दुर्घटना का इंतेज़ार कर रही है? दानिश अली ने पूछा।
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित
- Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी