सम्भल में हैंडीक्राफ्ट कारख़ाने में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जला

Date:

Globaltoday.in | सम्भल | मुज़म्मिल दानिश

जनपद संभल के सराय तरीन मुहल्ले में पुलिस चौकी के चंद कदमों की दूरी पर एक हैंडीक्राफ्ट के कारख़ाने में भीषण आग लग गयी जिसमें लाखों रूपये का सामान जलकर राख़ हो गया।

शहर के अंदर आग लगने की इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। खबर पाते ही फायर ब्रिगेड की टीम व पुलिस मौके पर पहुंच गई। बड़ी मुश्किल से दमकल विभाग न लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।

हैंडीक्राफ्ट के कारखाने में रखा माल और डॉक्यूमेंट जल कर राख हो गए। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है।

मोहल्ला सरायतरीन में कयामुद्दीन का पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर ही हैंडीक्राफ्ट का कारखाना है जिसके पिछले हिस्से में लकड़ी का गोदाम बना हुआ है। गोदाम में लकड़ी से बना सामान व लकड़ी रखी रहती है।

शनिवार की शाम 7:40 बजे के क़रीब लोगों ने गोदाम के अंदर से धुआं उठते देखा तो गोदाम की तरफ लोग दौड़े। क़रीब जाकर देखा तो पाया गोदाम में भयंकर आग लगी हुई थी। वहां मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज़ थी कि लोग उस पर काबू नहीं कर सके।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और उसने स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। फायरब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि आग से लगभग 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप में 150 लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल

शुक्रवार को थाईलैंड और म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया,...

अलीगढ़ में 100 से अधिक मुस्लिम परिवारों को घर ख़ाली करने के नोटिस भेजे गए

अलीगढ़: अलीगढ़ के चिलकोरा गांव में 100 से अधिक...

होली के दौरान प्रतिबंधों के बाद, पुलिस ने संभल में ईद पर नए प्रतिबंध लगाए

पुलिस द्वारा ईद के दौरान अत्रिरिक्त पुलिस बल भी...