Globaltoday.in | सम्भल | मुज़म्मिल दानिश
जनपद संभल के सराय तरीन मुहल्ले में पुलिस चौकी के चंद कदमों की दूरी पर एक हैंडीक्राफ्ट के कारख़ाने में भीषण आग लग गयी जिसमें लाखों रूपये का सामान जलकर राख़ हो गया।
शहर के अंदर आग लगने की इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। खबर पाते ही फायर ब्रिगेड की टीम व पुलिस मौके पर पहुंच गई। बड़ी मुश्किल से दमकल विभाग न लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।
हैंडीक्राफ्ट के कारखाने में रखा माल और डॉक्यूमेंट जल कर राख हो गए। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है।
मोहल्ला सरायतरीन में कयामुद्दीन का पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर ही हैंडीक्राफ्ट का कारखाना है जिसके पिछले हिस्से में लकड़ी का गोदाम बना हुआ है। गोदाम में लकड़ी से बना सामान व लकड़ी रखी रहती है।
शनिवार की शाम 7:40 बजे के क़रीब लोगों ने गोदाम के अंदर से धुआं उठते देखा तो गोदाम की तरफ लोग दौड़े। क़रीब जाकर देखा तो पाया गोदाम में भयंकर आग लगी हुई थी। वहां मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज़ थी कि लोग उस पर काबू नहीं कर सके।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और उसने स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। फायरब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि आग से लगभग 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
- ए.एम.यू का अल्पसंख्यक दर्जा, न्यायपालिका और कार्यपालिका
- AMU’s Minority Character, the Judiciary and the Executive
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक