उत्तर प्रदेश/संभल(मुजम्मिल दानिश): उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के सांसद डॉ शफीक़ुर्रहमान बर्क ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ब्रिटेन की तर्ज़ पर ही हिंदुस्तान में भी अल्पसंख्यक प्रधानमंत्री बनना चाहिए।
दरअसल आपको हम बता दें कि ब्रिटेन में अल्पसंख्यक भारतीय मूल के ऋषि सुनक के पीएम बनने पर सपा सांसद शफीकुरर्हमान बर्क का यह बयान आया है।
उन्होंने भारत में अल्पसंख्यक पीएम की मांग तो की ही है साथ ही यह भी कहा कि दारूल उलूम देवबन्द को मान्यता की ज़रूरत नही।
अपने इन बयानों को लेकर सपा सांसद डॉ0 शफीकुरर्हमान बर्क एक बार फिर चर्चाओं में आ गये हैं।
दरअसल ब्रिटेन में अल्पसंख्यक के पीएम बनने पर पी चिदंबरम एवं शषि थरूर के टिविट् को लेकर सपा सांसद ने यह प्रतिक्रया दी है।
ग़ोरतलब है कि पी चिदंबरम एवं शषि थरूर ने हिन्दुस्तान में भी ऐसा होने की संभावता जताई तो क्षेत्रिय सपा सांसद डॉ0 शफीकुरर्हमान बर्क ने भी कहा कि कांग्रेस नेताओं का कहना सही है, मैं उनकी बात को डीटो करता हूं, यहां भी अल्पसंख्यक पीएम बनना चाहिए, इसमे कोई बुराई नहीं है। मेरी ख्वाहिश है हिन्दुस्तान में अल्पसंख्यक पीएम बने।
मदरसो के हुए सर्वे में दारूल उलूम देवबंद के गेर मान्यता प्राप्त होने पर कहा कि दारूल उलूम देवबन्द से ओर भी मदरसे जुड़े हें, बहुत पुराना मदरसा हे, अगर कहीं कोई कमी है उसको पूरा किया जाना चाहिए, देवबन्द को वो हैसियत हासिल है जो मान्यता प्राप्त को हासिल है, मान्यता प्राप्त की ज़रूरत नहीं है, अगर कहीं है तो सरकार उसको पूरा करे।
- सपा नेता आजम खान की पत्नी और बेटे को शत्रु संपत्ति मामले में रेगुलर बेल
- हैप्पी हैप्पी रमजान: दुबई में इफ्तार की बदौलत गैर-मुस्लिम लोग भी इस्लाम अपनाने लगे हैं
- मक्का मुकर्रमा में मूसलाधार बारिश, उमराह के लिए आये ज़ायरीन का बारिश में मस्जिद अल-हरम का तवाफ़
- एक और मर्द शहीद ! मेरठ में सौरभ, साहिल और मुस्कान की दर्दनाक कहानी-वेद माथुर
- मलेशिया में 15 बांग्लादेशी क्रिकेटर गिरफ्तार, वजह सामने आई
- Sunita Williams News: नौ महीने से अंतरिक्ष में फंसे अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर पहुंचे