उत्तर प्रदेश/संभल(मुजम्मिल दानिश): उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के सांसद डॉ शफीक़ुर्रहमान बर्क ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ब्रिटेन की तर्ज़ पर ही हिंदुस्तान में भी अल्पसंख्यक प्रधानमंत्री बनना चाहिए।
दरअसल आपको हम बता दें कि ब्रिटेन में अल्पसंख्यक भारतीय मूल के ऋषि सुनक के पीएम बनने पर सपा सांसद शफीकुरर्हमान बर्क का यह बयान आया है।
उन्होंने भारत में अल्पसंख्यक पीएम की मांग तो की ही है साथ ही यह भी कहा कि दारूल उलूम देवबन्द को मान्यता की ज़रूरत नही।
अपने इन बयानों को लेकर सपा सांसद डॉ0 शफीकुरर्हमान बर्क एक बार फिर चर्चाओं में आ गये हैं।
दरअसल ब्रिटेन में अल्पसंख्यक के पीएम बनने पर पी चिदंबरम एवं शषि थरूर के टिविट् को लेकर सपा सांसद ने यह प्रतिक्रया दी है।
ग़ोरतलब है कि पी चिदंबरम एवं शषि थरूर ने हिन्दुस्तान में भी ऐसा होने की संभावता जताई तो क्षेत्रिय सपा सांसद डॉ0 शफीकुरर्हमान बर्क ने भी कहा कि कांग्रेस नेताओं का कहना सही है, मैं उनकी बात को डीटो करता हूं, यहां भी अल्पसंख्यक पीएम बनना चाहिए, इसमे कोई बुराई नहीं है। मेरी ख्वाहिश है हिन्दुस्तान में अल्पसंख्यक पीएम बने।
मदरसो के हुए सर्वे में दारूल उलूम देवबंद के गेर मान्यता प्राप्त होने पर कहा कि दारूल उलूम देवबन्द से ओर भी मदरसे जुड़े हें, बहुत पुराना मदरसा हे, अगर कहीं कोई कमी है उसको पूरा किया जाना चाहिए, देवबन्द को वो हैसियत हासिल है जो मान्यता प्राप्त को हासिल है, मान्यता प्राप्त की ज़रूरत नहीं है, अगर कहीं है तो सरकार उसको पूरा करे।
- Mahakumbh Stampede: पीएम मोदी ने महाकुंभ भगदड़ को बताया दुखद, कहा- मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं
- वक्फ को लेकर जेपीसी की बैठक खत्म, 14 वोट से बिल किया गया स्वीकार, शाम 4 बजे तक असहमति नोट दे सकेंगे विपक्षी सदस्य
- Mahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ पर राहुल गांधी बोले- ‘दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन, बदइंतजामी और वीआईपी मूवमेंट जिम्मेदार’
- Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़, अखाड़ा परिषद ने अमृत स्नान किया रद्द
- प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं से मनमाने दाम वसूल रही हैं विमान कंपनियां: राघव चड्डा
- नोएडा: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 2 गिरफ्तार, लूट और चोरी के 24 से ज्यादा मामले हैं दर्ज