उत्तर प्रदेश/संभल(मुजम्मिल दानिश): उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के सांसद डॉ शफीक़ुर्रहमान बर्क ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ब्रिटेन की तर्ज़ पर ही हिंदुस्तान में भी अल्पसंख्यक प्रधानमंत्री बनना चाहिए।
दरअसल आपको हम बता दें कि ब्रिटेन में अल्पसंख्यक भारतीय मूल के ऋषि सुनक के पीएम बनने पर सपा सांसद शफीकुरर्हमान बर्क का यह बयान आया है।
उन्होंने भारत में अल्पसंख्यक पीएम की मांग तो की ही है साथ ही यह भी कहा कि दारूल उलूम देवबन्द को मान्यता की ज़रूरत नही।
अपने इन बयानों को लेकर सपा सांसद डॉ0 शफीकुरर्हमान बर्क एक बार फिर चर्चाओं में आ गये हैं।
दरअसल ब्रिटेन में अल्पसंख्यक के पीएम बनने पर पी चिदंबरम एवं शषि थरूर के टिविट् को लेकर सपा सांसद ने यह प्रतिक्रया दी है।
ग़ोरतलब है कि पी चिदंबरम एवं शषि थरूर ने हिन्दुस्तान में भी ऐसा होने की संभावता जताई तो क्षेत्रिय सपा सांसद डॉ0 शफीकुरर्हमान बर्क ने भी कहा कि कांग्रेस नेताओं का कहना सही है, मैं उनकी बात को डीटो करता हूं, यहां भी अल्पसंख्यक पीएम बनना चाहिए, इसमे कोई बुराई नहीं है। मेरी ख्वाहिश है हिन्दुस्तान में अल्पसंख्यक पीएम बने।
मदरसो के हुए सर्वे में दारूल उलूम देवबंद के गेर मान्यता प्राप्त होने पर कहा कि दारूल उलूम देवबन्द से ओर भी मदरसे जुड़े हें, बहुत पुराना मदरसा हे, अगर कहीं कोई कमी है उसको पूरा किया जाना चाहिए, देवबन्द को वो हैसियत हासिल है जो मान्यता प्राप्त को हासिल है, मान्यता प्राप्त की ज़रूरत नहीं है, अगर कहीं है तो सरकार उसको पूरा करे।
- आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान
- UP Bye-Elections 2024: नेता प्रतिपक्ष पहुंचे रामपुर, उपचुनाव को लेकर सरकारी मशीनरी पर लगाए गंभीर आरोप
- लोकतंत्र पर मंडराता खतरा: मतदाताओं की जिम्मेदारी और बढ़ती राजनीतिक अपराधीकरण- इरफान जामियावाला(राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज़)
- एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी
- बाल दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा “मिनी खेल दिवस” का आयोजन किया गया
- देहरादून में फिर भीषण सड़क हादसा, चेकिंग के लिए रोके वाहन से टकराकर 6 गाड़ियां पलटीं, 1 की मौत 3 घायल