उत्तर प्रदेश/संभल(मुजम्मिल दानिश): उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के सांसद डॉ शफीक़ुर्रहमान बर्क ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ब्रिटेन की तर्ज़ पर ही हिंदुस्तान में भी अल्पसंख्यक प्रधानमंत्री बनना चाहिए।
दरअसल आपको हम बता दें कि ब्रिटेन में अल्पसंख्यक भारतीय मूल के ऋषि सुनक के पीएम बनने पर सपा सांसद शफीकुरर्हमान बर्क का यह बयान आया है।
उन्होंने भारत में अल्पसंख्यक पीएम की मांग तो की ही है साथ ही यह भी कहा कि दारूल उलूम देवबन्द को मान्यता की ज़रूरत नही।
अपने इन बयानों को लेकर सपा सांसद डॉ0 शफीकुरर्हमान बर्क एक बार फिर चर्चाओं में आ गये हैं।
दरअसल ब्रिटेन में अल्पसंख्यक के पीएम बनने पर पी चिदंबरम एवं शषि थरूर के टिविट् को लेकर सपा सांसद ने यह प्रतिक्रया दी है।
ग़ोरतलब है कि पी चिदंबरम एवं शषि थरूर ने हिन्दुस्तान में भी ऐसा होने की संभावता जताई तो क्षेत्रिय सपा सांसद डॉ0 शफीकुरर्हमान बर्क ने भी कहा कि कांग्रेस नेताओं का कहना सही है, मैं उनकी बात को डीटो करता हूं, यहां भी अल्पसंख्यक पीएम बनना चाहिए, इसमे कोई बुराई नहीं है। मेरी ख्वाहिश है हिन्दुस्तान में अल्पसंख्यक पीएम बने।
मदरसो के हुए सर्वे में दारूल उलूम देवबंद के गेर मान्यता प्राप्त होने पर कहा कि दारूल उलूम देवबन्द से ओर भी मदरसे जुड़े हें, बहुत पुराना मदरसा हे, अगर कहीं कोई कमी है उसको पूरा किया जाना चाहिए, देवबन्द को वो हैसियत हासिल है जो मान्यता प्राप्त को हासिल है, मान्यता प्राप्त की ज़रूरत नहीं है, अगर कहीं है तो सरकार उसको पूरा करे।
- Deputy CM to Visit Mumbai on April 26 To meet J&K students, Business community in Wake of Pahalgam attack
- बरेली: नकबजनी गिरोह का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
- UP Board 12th Result 2025: बरेली की बेटियों का कमाल, इंटरमीडिएट में टॉप 10 में शामिल तीन छात्राएं
- Sopore Police Clarifies on Fake News Circulating on Social Media
- Some Gunshots Heard During Search Operation In Bandipora
- पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ कॉपीराइट मुद्दों का समाधान भी जरूरी: डॉ. शम्स इक़बाल