बदायूं में भी जोशो ख़रोश से मनाया गया सर सैयद दिवस

Date:

उत्तर प्रदेश/बदायूं(सालिम रियाज़): महान समाज सुधारक अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद खान का जन्मदिन 25- 10 – 2022 को आसिम सिद्दीकी मेमोरियल डिग्री कॉलेज बदायूं में बहुत जोशो खरोश के साथ मनाया गया।

इस मौके पर एएमयू ओल्ड ब्वॉय एसोसिएशन द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता एडवोकेट गौहर अली साहब ने की। कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि प्रोफेसर क़य्यूम हुसैन, क्लस्टर यूनिवर्सिटी श्रीनगर वाइस चांसलर ने सर सैयद अहमद खान की जीवनी के बारे में रोशनी डाली।

यह दौर फिर से सर सैयद की तलाश में है!

विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर एम एम सुफियान बेग, ज़ाकिर हुसैन इंजीनियर कॉलेज एएमयू अलीगढ़ ने सैयद अहमद खान द्वारा किए गए समाज सुधार के योगदान और आज की मौजूदा पढ़ाई के बारे में विस्तार से बताया। प्रोग्राम की निजामत डा.अहमद मुजताबा सिद्दीकी द्वारा की गई।

प्रोग्राम की शुरुआत तिलावते कुरान से फारिया आलम ने की और मोहम्मद उस्मान गनी खान ने नात शरीफ पेश की। कन्वीनर डॉ इत्तेहाद आलम ने स्वागत भाषण में छात्रों के व्यक्तित्व को सुधारने में एएमयू की भूमिका को बताया और उन्होंने कहा कि एएमयू ने हिंदुस्तान को बहुत ऐसे रत्न दिए हैं जिन्होंने पूरी दुनिया में हिंदुस्तान का नाम रोशन किया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को प्रतीक चिन्ह एवं शाल ओढ़ाकर एएमयू के पूर्व छात्र एडवोकेट असरार अहमद एडवोकेट, अनवर आलम, आसिफ अंसारी, अमीरुल खान, सलमान अहमद, हुम्मी इंजीनियर रुमान, शरिक उद्दीन, डॉक्टर सबीह और डा इल्तफात, डा शरिक हनीफ द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में सर सैयद अहमद साहब पर प्रश्न भी पूछे गए और सबसे पहले उत्तर देने वाले को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर कन्वेनर डॉ इत्तेहाद आलम, सलमान अहमद हुम्मी, वर्किंग कमेटी में डॉक्टर सबीह डा इल्ताफात इंजीनियर रुमान शरिक उद्दीन ने सभी आए हुए मेहमानों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर अर्शी, एडवोकेट उमर डॉ संजीदा, डॉक्टर हीरा, डॉक्टर अमन, डा राबिया इत्यादि मौजूद रहे। राष्ट्रगान और एएमयू तराना के बाद प्रोग्राम का समापन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related