देश के प्रधानमंत्री की जबान से नाचने दो और मुजरा जैसे शब्द शोभा नहीं देता। उन्हें अपने पद की गरिमा रखनी चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी के “मुजरा” वाले बयान को लेकर निशाना साधा है। हिमाचल प्रदेश में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी घबरा गए हैं, इसलिए उनकी जबान से ऐसी बातें निकल रही हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में अपने भाषण के दौरान ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जो किसी देश के प्रधानमंत्री ने अब तक नहीं किया होगा। पीएम पद का हम सब आदर करते हैं। क्या उनकी जिम्मेदारी नहीं बनती कि इस पद की गरिमा रखें?
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की जबान से नाचने दो और मुजरा जैसे शब्द शोभा नहीं देता। उन्हें अपने पद की गरिमा रखनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भड़काने की बहुत बातें करते हैं। हिंदू-मुसलमान की बात करते हैं, जात-जात में लड़ाने की बात करते हैं।
आदिवासी और दलितों के अधिकार को लेकर भी खड़गे ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि जो चीज संविधान में है उसे मोदी सरकार एक-एक कर के निकाल रही है। उनके हक को देने से इनकार कर रही है इसलिए कांग्रेस पार्टी लड़ रही है।
- सपा नेता आजम खान की पत्नी और बेटे को शत्रु संपत्ति मामले में रेगुलर बेल
- हैप्पी हैप्पी रमजान: दुबई में इफ्तार की बदौलत गैर-मुस्लिम लोग भी इस्लाम अपनाने लगे हैं
- मक्का मुकर्रमा में मूसलाधार बारिश, उमराह के लिए आये ज़ायरीन का बारिश में मस्जिद अल-हरम का तवाफ़
- एक और मर्द शहीद ! मेरठ में सौरभ, साहिल और मुस्कान की दर्दनाक कहानी-वेद माथुर
- मलेशिया में 15 बांग्लादेशी क्रिकेटर गिरफ्तार, वजह सामने आई
- Sunita Williams News: नौ महीने से अंतरिक्ष में फंसे अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर पहुंचे