मोदी जी को चुनाव में म से मटन, मुग़ल, मंगलसूत्र, मुजरा तो याद आता है… पर म से “मर्यादा” याद नहीं आती- खड़गे

Date:

देश के प्रधानमंत्री की जबान से नाचने दो और मुजरा जैसे शब्द शोभा नहीं देता। उन्हें अपने पद की गरिमा रखनी चाहिए। 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी के “मुजरा” वाले बयान को लेकर निशाना साधा है। हिमाचल प्रदेश में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी घबरा गए हैं, इसलिए उनकी जबान से ऐसी बातें निकल रही हैं।  

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में अपने भाषण के दौरान ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जो किसी देश के प्रधानमंत्री ने अब तक नहीं किया होगा। पीएम पद का हम सब आदर करते हैं। क्या उनकी जिम्मेदारी नहीं बनती कि इस पद की गरिमा रखें?

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की जबान से नाचने दो और मुजरा जैसे शब्द शोभा नहीं देता। उन्हें अपने पद की गरिमा रखनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भड़काने की बहुत बातें करते हैं। हिंदू-मुसलमान की बात करते हैं, जात-जात में लड़ाने की बात करते हैं।

आदिवासी और दलितों के अधिकार को लेकर भी खड़गे ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि जो चीज संविधान में है उसे मोदी सरकार एक-एक कर के निकाल रही है। उनके हक को देने से इनकार कर रही है इसलिए कांग्रेस पार्टी लड़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related