अमरोहा: उत्तर प्रदेश में अमरोहा-गढ़मुखतेश्वर से सांसद कुंवर दानिश अली (Danish Ali) अपने लोक सभा क्षेत्र के साथ-साथ देश और जनता की आवाज हमेशा बुलंद करते रहते हैं और अपने क्षेत्र में विकास के कामों के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। उन्ही की कोशिशों का नतीजा है कि आज अमरोहा हल्के में विकास का काम तेजी से हो रहा है और क्षेत्र की ख़ुशहाली में इजाफा हो रहा है।
बसपा सांसद कुंवर दानिश अली (Danish Ali) ने केंद्र सरकार को भेजे अपने प्रस्तावों से क्षेत्र में पिछले साल PMGSY के अंतर्गत 22 किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण कराया था और इस साल 32 करोड़ रुपए की लागत से 66.498 किलोमीटर सड़कों के निर्माण के लिए शिलान्यास करेंगे।
बतादें कि लोक सभा अमरोहा की विधान सभा गढ़ में शहापुरचौधरी वाया दोताई, हसुपुर-अठसैनि मार्ग लम्बाई लगभग 5 किलोमीटर है।
मुदफरा वाया ओरंगाबाद, दत्तयाना , फूलडेरा मार्ग की लंबाई लगभग 9.6 किलोमीटर है।
अमरोहा में खेड़ा अपरोला जमना खास, वाया मिठ्ठलपुर लम्बाई मार्ग लगभग 7.5 किलोमीटर है।
लोकसभा अमरोहा की विधान सभा हसनपुर में BBB मार्ग से भहावलपुर मार्ग की लम्बाई लगभग 10 किलोमीटर है।
अमरोहा-नूरपुर गजस्थल मार्ग लम्बाई लगभग 5.5 किलोमीटर है।
अमरोहा के जोया ब्लॉक में चौधरपुर से अमरोहा वाया सहसपुर, मिल्क कटाई 15.5 किलोमीटर।
इन मार्गों की कुल लम्बाई लगभग 66.498 किलोमीटर है एवं इन के निर्माण में 32 करोड़ रुपए की लागत का अनुमान है।
आज सांसद कुँवर दानिश अली ने हापुड़ ज़िले के गढ़मुखतेश्वर ब्लॉक में शाहपुर चौधरी से हसूपुर वाया दौताई-अठसैनि मार्ग जिस की लम्बाई 5.725 किलोमीटर है का शिलान्यास किया।
अमरोहा ज़िले के जोया ब्लॉक में NH24 से खाता पपसरा कूबी मार्ग, लम्बाई 5.5 किलोमीटर का लोकार्पण किया।
सांसद कुँवर दानिश अली ने आज अमरोहा ज़िले में ही चौधरपुर से अमरोहा वाया सहसपुर वाया मिलक कटाई मार्ग जिसकी लम्बाई 15.5 किलोमीटर है का चौधरपुर में शिलान्यास किया।
शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रमों में PMGSY के अधिशासी अभियन्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण सहित काफ़ी संखिया में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित
- Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी
सांसद कुंवर दानिश अली ने आज अमरोहा के हिंदू कॉलेज के खेल मैदान का भी निरीक्षण किया और उसकी चारदीवारी के लिए अपनी सांसद निधि से पाँच लाख रुपए दिए।