बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह हादसा होना बताया जा रहा है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित पुरनिया डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहाँ मोहर्रम का जूलूस निकालने के दैरान ताजिया हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया जिसके कारण ताजिया में आग लग गई। इस दौरान एक युवक भी करंट की चपेट में आ गया जो करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है।
बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह हादसा होना बताया जा रहा है। खास बात यह है कि जूलूस को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया था। उसके बाद भी बिजली विभाग की तरफ से कोई उचित कदम नहीं उठाया गया और इतना बड़ा हादसा हो गया।
हादसे में न सिर्फ ताजिया में आग लगी बल्कि एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
हालांकि जब यह हादसा हुआ मौके पर पुलिस मौजूद थी। जिसके चलते पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया और युवक को अस्पताल पहुंचाया।
- सालमारी: गृहिणी को बंधक बनाकर लाखों की लूट, अपराधियों का आतंक
- संभल में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे पर बवाल, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दाग़े
- एक दूसरे के रहन-सहन, रीति-रिवाज, जीवन शैली और भाषा को जानना आवश्यक है: गंगा सहाय मीना
- Understanding Each Other’s Lifestyle, Customs, and Language is Essential: Ganga Sahay Meena
- आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान
- UP Bye-Elections 2024: नेता प्रतिपक्ष पहुंचे रामपुर, उपचुनाव को लेकर सरकारी मशीनरी पर लगाए गंभीर आरोप