मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी उत्तर प्रदेश के रामपुर को अपने कर्म भूमि मानते हैं। कारण साफ है कि वह पहली बार यहीं से चुनाव जीत कर लोकसभा पहुंचे थे। यही कारण है कि वह यहां पर कुछ ना कुछ नया करते रहते हैं और इसी की बानगी है कि रामपुर में देश का पहला अमृत सरोवर बनने जा रहा है। मुख्तार अब्बास नकवी ने मौके पर पहुंचकर इसके निर्माण कार्य का निरीक्षण किया है।
जनपद रामपुर के कस्बा पटवाई में 57.33 लाख रुपए की लागत से अमृत सरोवर का निर्माण कराया जा रहा है। यह देश का पहला अमृत सरोवर है जो भविष्य में स्थानीय लोगों के साथ ही देश की जनता को भी आकर्षित करता रहेगा।
इस सरोवर को बनाने में ब्लॉक निधि से 27 पॉइंट 25 लाख एवं ग्राम निधि से 30 पॉइंट जीरो आठ लाख रुपए की धन राशि जुटाई गई है और इसको मई तक पूरी तरह से निर्मित कर लिया जाएगा जिसके बाद मई माह के प्रथम सप्ताह में इसका शुभारंभ किया जाएगा।
अमृत सरोवर के निर्माण का जायजा लेने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने क्षेत्रीय जनता के साथ ही अधिकारियों की भी जमकर तारीफ की है।
कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अपनी स्पीच में कहा कि यहां के लोगों ने और यहां की जनता ने मिलकर यह अमृत सरोवर तैयार किया है। मोदी जी और योगी जी का यह आह्वान है कि पूरे उत्तर प्रदेश में और पूरे देश में अमृत सरोवर इस तरह के बनने चाहियें। जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी जी की कल्पना है उनकी कल्पना पर यह अमृत सरोवर हंड्रेड परसट परफेक्ट होगा। सबसे पहली बड़ी बात यह है कि हिंदुस्तान का पहला अमृत सरोवर यह रामपुर के पटवाई में बना है।
- मेरठ में दिल्ली पुलिस का मोस्टवांटेड 50 हजार का ईनामी अनिल उर्फ सोनू मटका एनकाउंटर में ढेर
- Kashmir: Job Scam Unearthed In Kupwara, Investigations Underway: Police
- Driver Killed, Conductor Injured After Truck Falls Into Gorge In Anantnag
- Those Who Forget Their Mother Tongue Are As Good As Dead : Dr. Shams Equbal
- जो अपनी मातृभाषा भूल गया, वह मानो मर चुका है: डॉ. शम्स इक़बाल
- Decades of Waiting: The Unfulfilled Aspirations of Balia Belon Block
- बलिया बेलौन प्रखंड का सपना: दशकों से अधूरा इंतजार
- मुख्यमंत्री का डीएनए ‘दंगाइयों की ठुकाई, बलवाईयों की कुटाई और समाज की सुरक्षा-सौहार्द व भलाई- मुख़्तार अब्बास नक़वी
- संभल हिंसा में बे क़सूरों इंसाफ़ दिलाने को मंडल आयुक्त से मिला आप डेलिगेशन