नई दिल्ली: देश के प्रसिद्ध इंग्लिश, उर्दू और हिंदी न्यूज़ पोर्टल्स ने राष्ट्रीय स्तर पर एक संयुक्त मंच की स्थापना का फैसला लिया है जिसकी आधिकारिक घोषणा 2 जनवरी को दिल्ली स्थित बाटला हाऊस में स्थित मिल्लत टाइम्स के कार्यालय में की गई। मंच को ‘कॉगिटो मीडिया फाउंडेशन’ का नाम दिया गया और इस मंच की सदस्यता के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी कर देशभर के वैकल्पिक मीडिया संस्थानों विशेष रूप से अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखने वाले न्यूज़ पोर्टल्स, न्यूज़ यूट्यूब चैनल्स, यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर से प्लैटफॉर्म का हिस्सा बनने की गुज़ारिश की गई।
इस मौक़े पर मौजूद पत्रकारों ने कहा कि “देश में स्वतंत्र पत्रकारिता और पत्रकारिता के मूल्यों की सुरक्षा के लिए डिजिटल मीडिया प्लैटफॉर्म को एकजुट होकर आपस में समन्वय और मदद की भावना के साथ अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वाहन करना होगा।”
कॉगिटो मीडिया फाउंडेशन की स्थापना का उद्देश्य देशभर में राष्ट्रीय स्तर पर डिजिटल मीडिया प्लैटफॉर्म से लेकर ज़िला व प्रखण्ड स्तर पर मौजूद डिजिटल मीडिया प्लैटफॉर्म को दिशा दी जायगी और सभी के पत्रकारिता प्रशिक्षण पर भी कार्य किया जाएगा एवं स्वयं रेगुलेटरी सिस्टम की स्थापना की जाएगी जो सभी संगठनों में पत्रकारिता के सिद्धांतों के अनुपालन को सुनिश्चित करने का प्रयास तथा पत्रकारों और मीडिया संस्थानों को आने वाली छोटी बड़ी कानूनी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। इसके अन्य मीडिया संस्थानों की वित्तीय समस्याओं को दूर करने के लिए आम जनता में जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे।
कॉगिटो मीडिया(Cogito Media) फाउंडेशन से जुड़े पत्रकारों ने कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता में देश व जनता की वास्तविक समस्याओं की जगह राजनीतिक हित ने ले लिया है और देश के पीड़ित और कमज़ोर समुदाय विशेष तौर पर मुस्लिम, दलित, महिलाएं और जनजातीय की समस्याओं और उनके नैरेटिव को पूर्ण रूप से पीछे छोड़ दिया है और कहीं न कहीं राजनीतिक और कॉरपोरेट गठजोड़ की वजह से समाज में नफरत का ज़हर मीडिया संस्थानों द्वारा घोला जा रहा है। इन संस्थानों द्वारा लोकतांत्रिक मूल्यों को मज़बूत करने के बजाय राजनीतिक आकाओं के राजनीतिक हित की रक्षा का काम किया जा रहा है।
इसलिए देश में ऐसी पत्रकारिता को मजबूती प्रदान करने की जरूरत है जिसमें उन समुदायों की समस्याओं और नैरेटिव को मज़बूत प्रतिनिधित्व दिया जाए जिसे देश की मुख्य धारा की मीडिया नज़रंदाज़ कर रही है, और देश में समाज की वास्तविक समस्याओं पर आधारित पत्रकारिता को आगे लाया जाए जो कि समाज के विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, वित्तीय, सुरक्षा और उनके सामाजिक बंधन पर ध्यान देता हो।
कॉगिटो के उद्देश्य में मीडिया के छात्रों को उत्कृष्ट पत्रकारिता प्रशिक्षण देना एवं उसके लिए कार्यशाला और इंटर्नशिप के प्रोग्राम आयोजित करना भी है।
कॉगिटो मीडिया फाउंडेशन के बुनियादी सदस्यों में अभीतक डिजिटल मीडिया के 16 संगठन शामिल हैं। जिनमें मिल्लत टाइम्स, मकतूब मीडिया, मुस्लिम मिरर, दी कॉगनेट, दी ऑब्जर्वर पोस्ट, हक मीडिया, नाउस नेटवर्क, बसीरत ऑनलाइन, स्टोरीज कारवां, क्लेरियन इंडिया, एशिया टाइम्स, मिल्ली डाइजेस्ट, इंसाफ टाइम्स, जर्नो मिरर, खबर अड्डा हैं।
कॉगिटो मीडिया फाउंडेशन ने अन्य मीडिया संस्थानों के लिए सदस्यता फॉर्म जारी करने के साथ ही जल्द ही नए सदस्यों के साथ एक विस्तृत कार्यक्रम करने और राजधानी में बड़े स्तर पर मीडिया कॉन्क्लेव आयोजन करने का फैसला लिया है जिसकी योजना तैयार की जा रही है। जल्द ही इसके ब्यौरे दिए जायेंगे।
- एक दूसरे के रहन-सहन, रीति-रिवाज, जीवन शैली और भाषा को जानना आवश्यक है: गंगा सहाय मीना
- Understanding Each Other’s Lifestyle, Customs, and Language is Essential: Ganga Sahay Meena
- आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान
- UP Bye-Elections 2024: नेता प्रतिपक्ष पहुंचे रामपुर, उपचुनाव को लेकर सरकारी मशीनरी पर लगाए गंभीर आरोप
- लोकतंत्र पर मंडराता खतरा: मतदाताओं की जिम्मेदारी और बढ़ती राजनीतिक अपराधीकरण- इरफान जामियावाला(राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज़)
- एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी