उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में अपहरण कर मासूम की हत्या कर देने की दर्दनाक घटना सामने आई है। हत्यारा नशे का आदी था और उसने पहले तो मासूम को अग़वा किया फिर उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर डाली। घटना की सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर लिया है वहीं आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Globaltoday.in | रामपुर
जनपद रामपुर(Rampur) के थाना शहजाद नगर के अंतर्गत ग्राम बड़ा खास निवासी शकाब हुसैन मजदूर किस्म का व्यक्ति है और वह बावर्ची का काम करता है।
बीते दिन उसका 3 वर्षीय पुत्र अचानक से गायब हो गया जिसको लेकर उसे तथा उसके परिवार जनों को काफी चिंता हुई। जैसे तैसे एहसास हुआ कि उसके मासूम बच्चे का पड़ोसी रिजवान द्वारा अपहरण कर लिया गया है। यह बात पुलिस तक पहुंची और फिर घटना का पर्दाफाश हो गया।
हालांकि इस दौरान मासूम को अपनी जान गवानी पड़ गई। इस दर्दनाक दर्द को अंजाम देने वाला वहशी दरिंदा पुलिस की गिरफ्त में आ गया और उसकी निशानदेही पर मिट्टी में दबे मासूम के शव को निकलवाया गया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहीं आरोपी को भी जेल भेज दिया गया है।
घटना के बाद इलाके में ग़म का माहौल है और हर किसी को इस हृदय विदारक घटना ने झकझोर कर रख दिया है।
पडोसी ने अपहरण कर की हत्या
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि सकाब के बेटे को उसके पडोसी रिजवान का 7 वर्षीय पुत्र बुलाकर ले गया था। सकाब को शक था कि उसके पुत्र का अपहरण रिजवान द्वारा किया गया है क्यूँकि रिजवान कई दिन से सकाब से कह रहा था कि उसे इकबाल के पुत्र का अपहरण करना है और इसमें उसकी मदद करनी है। लेकिन सकाब ने रिज़वान की मदद करने से इंकार कर दिया। इसी वजह से सकाबी को रिज़वान पर शक था।
पुलिस ने जब रिजवान को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया गया कि उसके द्वारा ही अपहरण किया गया है और शव को गांव के पास में मिट्टी में दबा दिया गया है। रिजवान की निशान देही पर शव को बरामद कर लिया गया है। मुकदमा लिख लिया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।
- Police Intensifies Crackdown Against Banned Seperatist Organization In North Kashmir
- यूक्रेन में सीज़फायर पर चर्चा के लिए सऊदी अरब में अमेरिकी और रूसी अधिकारियों की बैठक
- कैश वैन से 3 करोड़ रुपए लूटकर भागे लुटेरे, लूट का CCTV फुटेज भी सामने आया
- उत्तर प्रदेश: संभल की शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष जफर अली गिरफ्तार
- इजराइल ने गाजा के साथ-साथ लेबनान पर भी हमले शुरू कर दिए