नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के उर्दू विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. खालिद महमूद की शैक्षणिक एवं साहित्यिक सेवाओं के सम्मान में ओखला प्रेस क्लब द्वारा आयोजित तस्मिया सभागार में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता तस्मिया एजुकेशन सोसाइटी और अखिल भारतीय शैक्षिक सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ सैयद फारूक ने की।
इस अवसर पर ओखला प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुहम्मद अतहरुद्दीन मन्ने भारती ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ओखला में रहने वाले ऐसे वृद्धजन जिन्होंने किसी भी क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है, उनकी सेवाओं के लिए उनको सामनित करना ओखला प्रेस क्लब के मक़सद में शामिल है और इसकी शुरुआत आज के कार्यक्रम से की गई है।
मुन्ने भारती ने आगे कहा कि इसके अलावा ओखला में रहने वाले पत्रकारों के साथ निवासियों की बेहतरी के लिए ओखला प्रेस क्लब हमेशा से कार्य करता आया है। कोरोना काल जैसी कठिन परिस्थिति में पत्रकारों के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं के घरों को सेनेटाइज करवा कर उनको महफूज रखने की कोशिश की गई, क्योंकि उस समय पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता अपने परिवार की चिंता किए बगैर लोगों की जिन्दगी को बचाने के लिए सड़क पर थे। उस समय उनके परिवार के साथ ओखला प्रेस क्लब खड़ा था।
डॉ. सैयद फारूक, अतहरुद्दीन मुने भारती, प्रो. इब्न कंवल, डॉ. मुजफ्फर हुसैन ग़ज़ाली, सोहेल अंजुम और मुहम्मद सलाम खान ने प्रो. खालिद महमूद साहिब को स्मृति चिन्ह, शॉल और गुलदस्ते भेंट किए और उनकी विद्वता और साहित्यिक सेवाओं को स्वीकार किया।
इस मौके पर खालिद महमूद की छात्रा ग़ज़ाला फातिमा ने उनके व्यक्तित्व पर एक पेपर प्रस्तुत किया, जबकि एक अन्य छात्र डॉ. शाह नवाज़ फ़याज़ ने प्रोफेसर की रचना, रेखाचित्र, कविता, आलोचना, शोध और यात्रा वृतांतों का उल्लेख किया। खालिद महमूद साहिब के लिए प्रो. शफी अयूब के खाके को सुनकर दर्शक पूरी तरह मंत्रमुग्ध हो गए। मतीन अमरोहावी और रियाजत अली शायक ने कविताओं के माध्यम से प्रोफेसर को अपना अभिनंदन प्रस्तुत किया।
ओखला प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष और प्रसिद्ध पत्रकार सोहेल अंजुम ने खालिद महमूद के जीवन पर अपने खास अंदाज में ख़ाका खींचा, जबकि प्रोफेसर इब्न कंवल ने व्यक्तिगत अनुभवों को स्केच का विषय बनाया। प्रोफेसर तौकीर खान ने खालिद महमूद की शायरी पर उनकी काव्य सेवाओं के सम्मान में सार्थक भाषण दिया। पूर्व न्यायाधीश मुहम्मद सलाम खान ने नई पीढ़ी को भाषा और मूल्यों से जोड़ने की ओर ध्यान आकर्षित किया।
खालिद महमूद ने कहा कि ओखला प्रेस क्लब के अधिकारियों ने मेरे लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसके लिए मैं उनका आभारी हूं, हालांकि, मैं खुद को इसके लायक नहीं मानता। उन्होंने कहा उर्दू की सेवा मैंने नहीं, बल्कि उर्दू ने मेरी सेवा की है। आज मैं जो कुछ भी हूं, उर्दू की बदौलत हूं। मैंने अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाने की कोशिश की है। जब मेरी तारीफ होती है तो मेरे लिए कुछ भी कहना मुश्किल हो जाता है।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के पूर्व प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर तसनीम फातिमा, प्रोफेसर की पत्नी ने उनकी सेवाओं को स्वीकार करते हुए खालिद के गुण और दोषों के बारे में बात की। तसनीम साहिबा की बातचीत ने उनकी महानता को और बढ़ा दिया। आज के कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. सैयद फारूक ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि क्षेत्र के लोग और ओखला प्रेस क्लब इलाक़े की प्रतिभाओं को पहचानते हैं। उन्होंने प्रो खालिद के बात करते हुए शेर पढ़ा:-
वो फूल सर चढ़ा जो चमन से निकल गया,
शोहरत उसे मिली जो वतन से निकल गया,
इसके साथ ही डॉ फ़ारूक़ ने खालिद महमूद की शेर पढ़े और उनकी साहित्यिक सेवा को स्वीकार किया। उन्होंने ओखला प्रेस क्लब द्वारा प्रमुख कार्यकर्ताओं की सेवाओं को मान्यता देना एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
कार्यक्रम के दौरान मनवर हसन कमल की नवीनतम पुस्तक “फिक्शन, क्रिटिकेशन, तकनीक, समझ” का औपचारिक विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन ओखला प्रेस क्लब के महासचिव डॉ. मुजफ्फर हुसैन ग़ज़ाली ने किया, जबकि धन्यवाद समारोह का संचालन क्लब के उपाध्यक्ष रुमान हाशमी ने किया. जावेद अख्तर डीडब्ल्यू न्यूज, शेहला नगर, फरमान चौधरी डीडी न्यूज, मजहर महमूद दूरदर्शन, शोएब रजा खान निदेशक नेशनल ओपन स्कूल, मारुफ रजा 7×24 न्यूज, मुहम्मद अहमद काजमी, डॉ. जमशेद इकबाल आजतक, सैफुल्ला पीआईबी, मुहम्मद खलील, डॉ. खालिद मुबाशेर, इमरान अहमद अंदलिब जामिया मिलिया इस्लामिया, मुहम्मद नदीम अख्तर शिखर एनजीओ, एकता आलम एडवोकेट और बड़ी संख्या में साहित्य जगत से जुड़े विद्वानों ने इस आयोजन में भाग लिया।
- ए.एम.यू का अल्पसंख्यक दर्जा, न्यायपालिका और कार्यपालिका
- AMU’s Minority Character, the Judiciary and the Executive
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक