Omicron: दिल्ली में भी ओमिक्रॉन ने दी दस्तक, सामने आया पहला मामला, स्वास्थ्य मंत्री ने की पुष्टि

Date:

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बहार से आने वाले मरीज़ों की टेस्टिंग की जा रही है। अभी तक 17 पॉजिटिव मरीज LNJP में भर्ती हैं, 6 उनके संपर्क वाले हैं।12 लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग हुई, जिसमें से 1 ओमिक्रॉन का मरीज लग रहा है। फाइल रिपोर्ट कल आएगी। हम कह सकते हैं कि दिल्ली में पहला ओमिक्रॉन केस है।

भारत की राजधानी दिल्ली(Delhi) में भी कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन(Omicron) ने दस्तक दे दी है। इस खबर की पुष्टि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने की है।

उन्होंने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा, “जो बाहर से आ रहे हैं उनका टेस्ट किया जा रहा है। अभी तक 17 पॉजिटिव मरीज LNJP में भर्ती हैं, 6 उनके संपर्क वाले हैं।12 लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग हुई, जिसमें से 1 ओमिक्रॉन का मरीज लग रहा है। फाइल रिपोर्ट कल आएगी। हम कह सकते हैं कि दिल्ली में पहला ओमिक्रॉन केस है।”

तंज़ानिया से लौटा था मरीज़

बताया जा रहा है कि यह मरीज तंजानिया से लौटा था। इसके साथ देशभर में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्‍या बढ़कर पांच हो गई है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related