बरेली: बहेड़ी में हाथियों और अजगर से दहशत

Date:


Globaltoday.in । गुलरेज़ खान | बरेली

बरेली के बहेड़ी में तेंदुए की दहशत से अभी ग्रामीण उबरे नही थे की हाथियो और अजगर ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है।

बहेड़ी में पिछले साल भी हाथियो ने उत्पात मचाया था और 2 ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया था। वहीं 3 हाथियो के आने की जानकारी होते ही वन विभाग के अधिकारियो में हड़कम्प मच गया है। इतना ही नही रिछा इलाके में एक अजगर भी देखा गया है।

3 हाथियों का ये झुंड बहेड़ी-उत्तराखंड बॉर्डर पर देखा गया है। ग्रामीणों ने हाथियो के झुंड को देखा तो उनकी पिछले साल की यादे ताजा हो गई क्योंकि पिछले साल भी उत्तराखंड से रास्ता भटककर हाथियो का एक झुंड बहेड़ी आ गया था और हाथियो ने एक के बाद एक 2 ग्रामीणों को मार डाला था।

रामपुर में जंगली हाथियों का आतंक जारी, संघर्ष में 4 की लोगों की मौत ,2 घायल,क्षेत्र में दहशत, कई ज़िलों में अलर्ट

इस बार जैसे ही हाथियो के आने की खबर ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने फौरन वन विभाग को इसकी जानकारी दी। वन विभाग की टीमें बहेड़ी-उत्तराखंड बॉर्डर से सटे गांव में तैनात हो गई हैं और हाथियो पर नजर रख रही है।

रुहेलखंड जोन के मुख्य वन संरक्षक ललित कुमार वर्मा ने ग्लोबलटुडे को बताया,”कल से सूचना मिल रही है कि 3 हाथियो का एक समूह बताया जा रहा है वो अभी तक उत्तराखंड में ही है और बॉर्डर से उसकी लोकेशन 10 किलोमीटर दूर है। एहतियात के तौर पर हमारा स्टाफ बॉर्डर पर लगा हुआ है और उत्तराखंड स्टाफ से भी संपर्क में है और हाथियो के मूवमेंट को हम लोग लगातार मोनिटर कर रहे है। पिछली बार सूचना देर से मिली थी। पिछली बार समय भी ज्यादा लगा था हाथियो को पकड़ने में उन्होंने बहुत नुकसान किया था लेकिन इस बार पहले ही हम लोगो को सूचना मिल गई जिसके बाद हम लोग सजग है। हम ऐसी रणनीति बना रहे है की हाथी यूपी में न आ पाए। वहां पर तेंदुए को हमने पकड़ा था।

वहीं बहेड़ी के ही रिछा में एक अजगर भी देखा गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुचकर अजगर को पकड़ लिया।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

संभल हिंसा में बे क़सूरों इंसाफ़ दिलाने को मंडल आयुक्त से मिला आप डेलिगेशन

मृतक पीड़ित परिवारों को मुआवज़ा दिया जाए : फ़ैसल...

Rampur: अर्बन अस्पतालों में गैर मौजूद रहते हैं ज्यादातर स्वास्थ्य कर्मी

रामपुर(रिज़वान ख़ान): उत्तर प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं को...

Jamia Millia Islamia: प्रधानमंत्री और एजेंसियों के खिलाफ नारेबाजी पर रोक, बिना अनुमति प्रदर्शन करने वालों पर होगी कार्रवाई

नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी(JMI) ने एक महत्वपूर्ण...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.