Globaltoday.in | राहेला अब्बास | सम्भल
उत्तर प्रदेश के जनपद सम्भल(Sambhal) के सरायतरीन मुहल्ले में कोरोना(Covid-19) के 8 पॉज़िटिव केस मिलने पर पूरे इलाक़े को सील कर दिया गया है. यहाँ के 7 एंट्री पॉइंट पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं और में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
दरअसल सोमवार रात को सम्भल में कोरोना के 2 पॉजिटिव केस के सामने आते ही एसपी और सीओ पुलिस बल के साथ हयातनगर थाना इलाके के सराय तरीन में पहुंचे। जहां पुलिस अधिकारियों ने रात में सरायतरीन के कुछ इलाके को सील कर हॉटस्पॉट बना दिया था।
लेकिन कोरोना(Covid-19) के 5 तब्लीग़ी जमात(Tablighi Jamaat) के सदस्य और एक अन्य युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस ने तब्लीग़ से जुड़े हुए दूसरे इलाकों में भी पॉइंट चिन्हित कर पुलिस की ड्यूटी लगा दी है।
इस तरह सम्भल जिले में कोरोना के कुल 8 पॉज़िटिव केस के सामने आने के बाद हयातनगर थाना इलाके के सरायतरीन का कुछ हिस्सा और नखासा थाना इलाके के मोहल्ले दीपा सराय का कुछ हिस्सा सील करने की कार्यवाही की है।
सम्भल के एसपी यमुना प्रसाद भी पुलिस बल के साथ सील किए गए इलाकों की तरफ हालात का जायजा लेने के लिए पहुंचे।