Globaltoday.in | उबैद इक़बाल | मुज़फ़्फ़रनगर
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने आज मुज़फ़्फ़रनगर की महा किसान पंचायत में पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर शनिवार को मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार के राज में सिर्फ़ महंगाई का विकास हो रहा है।
प्रियंका गांधी ने कहा कि हफ्ते में सारे दिन महंगे दिन हैं। उन्होंने कहा कि जिस दिन तेल की कीमतें बढ़ें नहीं वो दिन बीजेपी को अच्छा दिन घोषित कर देना चाहिए।
प्रियंका ने उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा।”भाजपा सरकार को सप्ताह के उस दिन का नाम ‘अच्छा दिन’ कर देना चाहिए जिस दिन डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी न हो। क्योंकि महंगाई की मार के चलते बाकी दिन तो आमजनों के लिए ‘महंगे दिन’ हैं।”
केंद्र के बनाये कृषि कानूनों (Farm Laws) के ख़िलाफ़ देशभर में प्रदर्शन करने रहे किसानों के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा ने एकजुटता दिखाते हुए किसान महा पंचायत में मोदी सरकार पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि पिछले 90 दिनों से लाखों किसान दिल्ली की सीमाओं पर बैठे हुए हैं। प्रियंका गाँधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि किसानों को प्रताड़ित किया गया, उन्हें देशद्रोही कहा गया। यहाँ तक कि प्रधानमंत्री ने किसानों का मज़ाक़ उड़ाया।
प्रियंका गाँधी ने ट्वीट कर लिखा,”आज मुजफ़्फरनगर के बघरा में किसान पंचायत में हिस्सा लिया।किसान देश का हृदय हैं। वे देश को जीवित रखते हैं। किसान खुद्दार हैं, इस लड़ाई में किसानों के साथ रहूँगी, ग़द्दारी नहीं करूँगी।”
SHOP NOW
प्रियंका गाँधी के साथ मौजूद उत्तर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव बदरूद्दीन क़ुरैशी ने ग्लोबलटुडे (Globaltoday) को बताया कि किसान महापंचायत मुजफ्फरनगर के बघरा में सफल पब्लिक रैली बाद पश्चिम उत्तर प्रदेश में भाजपा की सांसे रुक गई है। किसानों की ताकत को कम आंकने वाले हम दो हमारे दो वाली सरकार अपना सर खुजलाने पर मजबूर हो गई है। उनोहने इस सफल आयोजन के लिए पंकज मलिक जी उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को मुबारकबाद दी और रैली में आई अपार जनता का शुक्रिया अदा किया।
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित
- Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी
- पत्रकारों पर जासूसी करने के आरोप में आयरिश पुलिस पर भारी जुर्माना लगाया गया