प्रोफेसर मजहर आस‍िफ बने जामिया के नये वाइस चांसलर

Date:

नई दिल्ली: शिक्षा मंत्रालय ने प्रोफेसर मजहर आसिफ को जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) का नया कुलपति (Vice Chancellor) नियुक्त किया है। यह महत्वपूर्ण नियुक्ति जामिया मिल्लिया इस्लामिया अधिनियम, 1988 के तहत प्रदत्त शक्तियों के आधार पर की गई है। इस अधिनियम के तहत कुलपति की नियुक्ति की जाती है, जो विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों की जिम्मेदारी निभाते हैं।

यह सूचना भारत सरकार के उप सचिव श्रेया भारद्वाज द्वारा जारी की गई थी। इस पत्र को औपचारिक रूप से जामिया मिल्लिया इस्लामिया के रजिस्ट्रार को भेजा गया, जिसमें कुलपति के रूप में प्रोफेसर मजहर आसिफ की नियुक्ति की जानकारी दी गई।

FB IMG 1729768431236

प्रोफेसर मजहर आसिफ का जवाहर लाल नेहरू व‍िश्वव‍िद्यालय जेएनयू का शैशैक्षणिक और प्रशासनिक अनुभव जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान साबित हो सकता है, जिससे विश्वविद्यालय के शैक्षिक और प्रशासनिक लक्ष्यों को और भी मजबूती मिलेगी।

Hind Guru
Advertisement

गोरतलब है कि 12 नवंबर, 2023 को नजमा अख्तर का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से कुलपति का पद खाली था. प्रोफेसर मोहम्मद शकील ने 22 मई, 2024 से नए वीसी की नियुक्ति तक जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कार्यवाहक कुलपति के रूप में कार्य किया है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

Rampur: आम आदमी पार्टी ने किया नई जिला कमेटी का गठन

रामपुर: आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा...

मनोज कुमार : एक युग का अंत

भारतीय सिनेमा के स्वर्ण युग की एक सशक्त आवाज़,...