मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत ने 20 लोगों को उमराह पर भेजा।
बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत ने दुबई से एक वीडियो संदेश में कहा कि मैं, राखी फातिमा, रमजान से पहले अल्लाह की राह में एक छोटा सा नेक काम करते हुए अपनी तरफ से 10 पाकिस्तानी और 10 भारतीय भाई-बहनों को उमराह पर भेज रही हूं।
उन्होंने कहा, “मैं दुबई में हूं, मैं इन भाइयों को एहराम बांधूंगी। यह पहली बार है, इसलिए मैं थोड़ा नर्वस हूं। अल्लाह मेरे इस नेक काम को कबूल करे।”
इस दौरान राखी सावंत ने उमराह तीर्थयात्रियों को भोजन और एहराम वितरित किया और उन्हें दुबई से सऊदी अरब भेजा।
गौरतलब है कि राखी सावंत ने अपनी दूसरी शादी से पहले इस्लाम धर्म अपना लिया था, लेकिन यह शादी भी असफल रही।