सऊदी अरब में रमजान 1446 हिजरी का चाँद दिखाई दे गया है।
सऊदी मीडिया के अनुसार, रमजान के चांद को देखने के लिए मक्का, मदीना, तबुक, सुदीर और अन्य शहरों में वेधशालाओं में बैठकें आयोजित की गईं, जिसमें मौसम विज्ञान और खगोल विज्ञान विभाग के विशेषज्ञों ने भाग लिया।
सऊदी मीडिया ने बताया कि सऊदी अरब के सुदीर और तामीर क्षेत्रों में चाँद देखा गया।
रमजान का चांद दिखने के बाद सऊदी अरब में पहला रोज़ा कल, 1 मार्च को होगा। सऊदी सुप्रीम कोर्ट ने भी रमजान का चांद दिखने की पुष्टि की, जिसके बाद रॉयल कोर्ट ने एक आदेश जारी किया।
कहाँ कबसे शुरू होगा रमजान?
सऊदी अरब- 1 मार्च
भारत- 2 मार्च
यूएई- 1 मार्च
पाकिस्तान- 2 मार्च
बांग्लादेश- 2 मार्च
रोज़ा रखने की दुआ
‘व बि सोमि गदिन नवई तु मिन शहरि रमज़ान’
रोजा खोलने की दुआ
‘अल्लाहुम्मा इन्नी लका सुमतु, व-बिका आमन्तु, व-अलयका तवक्कालतू, व- अला रिज़क़िका अफतरतू’