उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा धर्मांतरण को लेकर कानून बनाया जा चुका है। इसके बावजूद अभी भी इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।
कुछ इसी तरह का एक मामला रामपुर में उस समय देखने को मिला जब माहे रमजान में एक बहुसंख्यक समुदाय के युवक द्वारा रोजा रखा गया और नमाज़ पढ़ी गई।
जैसे ही यह प्रकरण पुलिस प्रशासन के संज्ञान में आया तो उसका धर्म परिवर्तन कराने वाले मौलवी सहित एक अन्य के विरुद्ध शहर कोतवाली में मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
जनपद रामपुर की शहर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला बहुसंख्यक समुदाय का एक युवक माहे रमजान में रोजा रखने लगा और नमाज पढ़ने लगा। यह खबर शहर में चारों ओर जंगल की आग की तरह फैल गई।
इस प्रकरण की पुलिस द्वारा जांच की गई तो मौलवी सहित एक अन्य व्यक्ति का नाम प्रकाश में आया। जिस पर पुलिस ने उन दोनों पर नियम विरुद्ध तरीके से युवक का धर्म परिवर्तन कराए जाने का मुकदमा दर्ज किया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
इस दौरान पुलिस ने मामले में कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए दोनों को हिरासत मे लेकर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह के मुताबिक लेखा सिंह जो नालापार थाना कोतवाली क्षेत्र रामपुर के रहने वाले हैं उनके द्वारा कोतवाली पर आकर एक तहरीर दी गई जिसमें उनके द्वारा उल्लेख किया गया है कि उनके मोहल्ले के गुलवेज़ और सिविल लाइंस क्षेत्र के नदीम यह दोनों व्यक्ति उसके पुत्र गुलाब सिंह को भांति भांति का लालच दे रहे हैं और उसका इस्लाम में धर्म परिवर्तन करवाना चाह रहे हैं। इस तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और लालच देकर धर्म परिवर्तित कराने के जुर्म में नदीम और गुलवेज़ दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
- रूस ने अफगान तालिबान को आतंकवादी संगठनों की सूची से हटाया
- अमेरिका में अप्रवासियों के लिए नया नियम लागू, अब 24 घंटे अपने पास रखने होंगे ये कागजात
- ‘बहन मायावती इकलौते सांसद से वक्फ विधेयक के खिलाफ वोट नहीं करा पाईं’- दानिश अली
- रामपुर: टैक्स बार एसोसिएशन की साधरण सभा आयोजित
- अमेरिका ने 5 और ईरानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए
- उत्तराखंड के सरकारी अस्पताल में 15 महीनों में एचआईवी के 477 मामले सामने आए, अधिकारियों ने कहा ‘खतरनाक प्रवृत्ति’
- ट्रम्प ने 90 दिन की टैरिफ छूट की घोषणा की, चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125% किया
- 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को लेकर अमेरिका से रवाना हुआ स्पेशल प्लेन
- मुस्लिम नेताओं और बुद्धिजीवियों ने अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए मुस्लिम सांसदों से एकजुटता की अपील की