Rampur: धर्म परिवर्तन मामले में मौलवी सहित दो गिरफ्तार

Date:

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा धर्मांतरण को लेकर कानून बनाया जा चुका है। इसके बावजूद अभी भी इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।

कुछ इसी तरह का एक मामला रामपुर में उस समय देखने को मिला जब माहे रमजान में एक बहुसंख्यक समुदाय के युवक द्वारा रोजा रखा गया और नमाज़ पढ़ी गई।

जैसे ही यह प्रकरण पुलिस प्रशासन के संज्ञान में आया तो उसका धर्म परिवर्तन कराने वाले मौलवी सहित एक अन्य के विरुद्ध शहर कोतवाली में मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

जनपद रामपुर की शहर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला बहुसंख्यक समुदाय का एक युवक माहे रमजान में रोजा रखने लगा और नमाज पढ़ने लगा। यह खबर शहर में चारों ओर जंगल की आग की तरह फैल गई।

संसार सिंह, अपर पुलिस निरीक्षक
संसार सिंह, अपर पुलिस निरीक्षक

इस प्रकरण की पुलिस द्वारा जांच की गई तो मौलवी सहित एक अन्य व्यक्ति का नाम प्रकाश में आया। जिस पर पुलिस ने उन दोनों पर नियम विरुद्ध तरीके से युवक का धर्म परिवर्तन कराए जाने का मुकदमा दर्ज किया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

इस दौरान पुलिस ने मामले में कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए दोनों को हिरासत मे लेकर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह के मुताबिक लेखा सिंह जो नालापार थाना कोतवाली क्षेत्र रामपुर के रहने वाले हैं उनके द्वारा कोतवाली पर आकर एक तहरीर दी गई जिसमें उनके द्वारा उल्लेख किया गया है कि उनके मोहल्ले के गुलवेज़ और सिविल लाइंस क्षेत्र के नदीम यह दोनों व्यक्ति उसके पुत्र गुलाब सिंह को भांति भांति का लालच दे रहे हैं और उसका इस्लाम में धर्म परिवर्तन करवाना चाह रहे हैं। इस तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और लालच देकर धर्म परिवर्तित कराने के जुर्म में नदीम और गुलवेज़ दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

रूस ने अफगान तालिबान को आतंकवादी संगठनों की सूची से हटाया

मॉस्को: रूस ने अफगान तालिबान को आतंकवादी संगठनों की...

अमेरिका में अप्रवासियों के लिए नया नियम लागू, अब 24 घंटे अपने पास रखने होंगे ये कागजात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने एक नया...

रामपुर: टैक्स बार एसोसिएशन की साधरण सभा आयोजित

रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन की एक साधारण सभा कल...