रामपुर: अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा ने मलिन बस्ती में की समाज सेवा

Date:

रामपुर(रिज़वान ख़ान): दिनांक 14 में 2024 को अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा रामपुर द्वारा शाहाबाद गेट स्थित मलिन बस्ती में जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रियंका अग्रवाल एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से राजमा चावल एवं शरबत तथा बच्चों के लिए प्लास्टिक की कटोरी एवं प्लेट वितरण किया गया।

मलिन बस्ती में रहने वाले लगभग 120 125 लोगों के साथ ही राह चलते लोगों के लिए लगभग ढाई सौ लोगों को वितरण किया गया। संस्था द्वारा लगभग 500 लोगों के लिए राजमा चावल एवं शरबत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सभी ने इसकी सराहना की।

प्रदेश अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा कि हम सभी लगातार मानव सेवा के लिए आगे आते रहे हैं और निरंतर सेवा करते रहेंग। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने भी पहुंच कर सरवत वितरण का एवं राजमा चावल का आनंद लिया। बच्चों ने सेवा को एक अच्छी सेवा का नाम दिया।

इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष प्रतिभा अग्रवाल, जिला अध्यक्ष पारुल अग्रवाल, जिला महामंत्री राधिका अग्रवाल, कार्यवाहक नगर अध्यक्ष राधा गुप्ता, जिला महामंत्री कुशल गुप्ता, नगर अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, मंडल उपाध्यक्ष देवेश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष प्रभात अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, नगर उपाध्यक्ष दीपक बंसल, युवा नगर अध्यक्ष अमन गर्ग, नगर वरिष्ठ मंत्री अनूप गुप्ता, रिचा गुप्ता, सरिता बिश्नोई, रिमझिम गुप्ता और कोमल मित्तल आदि उपस्थित रहे।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित

पीटीआई प्रमुख और विपक्षी नेता इमरान खान को अगस्त...

ईरान के सर्वोच्च नेता ने ट्रम्प की बमबारी की धमकी पर जवाब दे दिया

ईरान पर बमबारी करने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प...