Corona Update: रामपुर में एक और कोरोना पॉज़िटिव, अहमदाबाद से आया था रामपुर

0
245
Corona
भारत में कोरोना संक्रमण

Globaltoday.in| रईस अहमद | रामपुर

उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर(Rampur) में एक और कोरोना पॉज़िटिव(Corona Positive) मिलने से रामपुर में अब कोरोना पॉज़िटिव व्यक्तियों की संख्या 10 हो गई है और एक नया हॉटस्पॉट(hotspot) भी घोषित हो गया है.

यह नया हॉटस्पॉट थाना शहज़ाद नगर का दुर्ग नगला गांव है, इसी दुर्ग नगला गांव में एक व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. जिसको लेकर दुर्ग नगला गांव को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है.

रामपुर के जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह(Anjney Kumar Singh) ने लोगों से अपील की है कि वह मास्क लगाएं या गमछे से अपने मुंह को ढकें और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करें।

[quads id=1]

उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के थाना शहज़ाद नगर के दुर्ग नगला गांव निवासी एक व्यक्ति जो 1 मई को अहमदाबाद से रामपुर आया था और उस को आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट किया था और 9 मई को उसका सैंपल कलेक्ट कर के जांच के लिए भेजा गया था जिसकी कल पॉज़िटिव रिपोर्ट आई है.

पॉज़िटिव रिपोर्ट की वजह से उसके परिवार वालों को भी आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट किया गया है और साथ ही साथ दुर्ग नगला गांव को भी हॉटस्पॉट ज़ोन बनाया जा रहा है.

रामपुर के जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने बताया,”जनपद में 9 मई को कुछ सैंपल कलेक्ट किए गए थे. उनमें से कल रात को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार एक व्यक्ति नया कोरोना पॉज़िटिव मिला है जो दुर्ग नगला क्षेत्र का रहने वाला है. उसकी भी रिपोर्ट अहमदाबाद से आने की है, अभी प्रारंभिक जो जानकारी मिली है. वह अहमदाबाद गया था और वे वहां से वापस आया है. इस तरह दुर्ग नगला गाँव एक नया हॉटस्पॉट ज़ोन डवलप किया जा रहा है.

[quads id=2]
DM Rampur Anjney Kumar with mask
आंजनेय कुमार सिंह ,जिलाधिकारी,रामपुर

हालांकि एक हॉटस्पॉट कम भी हुआ है. जो आगापुर में बजरंग विहार को हॉटस्पॉट बनाया गया था. उसकी अवधि पूरी होने के बाद उस हॉटस्पॉट को हम हटा रहे हैं.  एक चीज साफ नजर आती है. कि ज्यादातर केस बाहर से आने वाले लोगों के हैं. इससे हम लोगों को बहुत ही सावधानी बरतनी होगी. कुछ लोग जल्दबाजी में घर जाने की लगे हुए हैं. और मैं उनसे यही कहूंगा कि घर जाने का उनका अधिकार है. लेकिन हम चाहते हैं. कि वे लोग  पूरी सुरक्षा के साथ गए घर जाएं. अगर उनको कोई परेशानी ना हो तो वे जहां पर है वही रहे. घर जाने की ज़िद ना करें. जिलाधिकारी ने कहा इस वक्त हमारी पहली प्राथमिकता उन लोगों को घर पहुंचाने की है जो पैदल साइकिल पर रिक्शा में सवार होकर घर जा रहे हैं. हम पहले उनको घर पहुंचाने की कोशिश में लगे हैं.