रामपुर: जनता दर्शन के दौरान नगर पंचायत नरपतनगर के चेयरमैन द्वारा निर्माण कार्यों को लेकर की गई शिकायत के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह ने नगर मजिस्ट्रेट/ प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय एवं कार्यदायी संस्थाओं के साथ नगर पंचायत नरपतनगर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्माण कार्यों की गहनता से जांच करके तीन दिवस के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है।
जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि वे नरपतनगर- दूंदावाला में राजस्व अभिलेखों के अनुसार सुरक्षित सरकारी भूमि को स्वयं की देखरेख में चिन्हित कराकर उसे 15 दिन के अंदर खाली कराएं।
पेयजल परियोजनाओं को तत्काल क्रियाशील अवस्था में लाया जाए ताकि आमजन को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हो सके साथ ही जल कर और गृह कर वसूलने और सभी अभिलेखों को व्यवस्थित करने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी से कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में नियमित रूप से साफ सफाई व्यवस्था प्रभावी रहनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए और यदि कहीं जल भराव की समस्या उत्पन्न होती है तो इसके समाधान के लिए भी प्रभावी कदम उठाए जाएं।
- वोटर आईडी से लिंक होगा आधार कार्ड, राहुल गांधी ने कहा- ECI यह सुनिश्चित करे कि कोई भारतीय अपने वोट से वंचित न रहे
- अंतिम संस्कार के दौरान मधुमक्खियों के हमले में लगभग 50 लोग घायल हो गए
- गाजा: अल-कुद्स ब्रिगेड के प्रवक्ता ‘अबू हमजा’ इजरायली हमले में शहीद
- बलूचिस्तान विश्वविद्यालय क्वेटा को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया
- Fire Broke Out In GMC Rajouri, No Major Damage Or Loss Of Life
- अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर हूती आगे भी हमले करते हैं तो ईरान को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे