उत्तर प्रदेश/रामपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास से मिशन शक्ति के चौथे संस्करण का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण में बीसी सखी के योगदान का भी जिक्र किया।
इस मिशन के तहत पूरे प्रदेश में सरकार द्वारा मिशन नारी शक्ति कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना, मातृशक्ति को जगाना और साथ ही समाज में महिलाओं को पुरुषों की तरह ही सम्मान दिलाना है।
इसी को लेकर आज जनपद रामपुर के अंबेडकर पार्क पर महिलाओं की बाइक्स रैली को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रामपुर के सिविल लाइन में स्थित अंबेडकर पार्क पर सीडीओ नंदकिशोर कलाल, सीएमओ डॉक्टर एसपी सिहं और एएसपी डॉ.संसार सिंह की अगवाई में मिशन नारी शक्ति अभियान के तहत बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, स्वास्थ्य विभाग पुलिस महकमें सहित कई अन्य विभागों की महिलाएं एकत्र हुईं। इन महिलाओं में अधिकतर दो पहिया वाहनों पर सवार थीं। महिलाओं में जागरूकता लाने और उनके अधिकारों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से बाइक रैली की शुरुआत की गई।
इस रैली को डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली के दौरान बाल पुष्टाहार विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की महिलाएं अपनी अपनी परंपरागत यूनिफॉर्म में नजर आयीं तो वहीं पुलिस महकमें की महिलाओं ने वर्दी धारण कर इसमें अपनी हिस्सेदारी निभाई।
- एक दूसरे के रहन-सहन, रीति-रिवाज, जीवन शैली और भाषा को जानना आवश्यक है: गंगा सहाय मीना
- Understanding Each Other’s Lifestyle, Customs, and Language is Essential: Ganga Sahay Meena
- आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान
- UP Bye-Elections 2024: नेता प्रतिपक्ष पहुंचे रामपुर, उपचुनाव को लेकर सरकारी मशीनरी पर लगाए गंभीर आरोप
- लोकतंत्र पर मंडराता खतरा: मतदाताओं की जिम्मेदारी और बढ़ती राजनीतिक अपराधीकरण- इरफान जामियावाला(राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज़)
- एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी