Globaltoday.in | रईस अहमद | रामपुर
देश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। बावजूद इसके लोगों में संक्रमण के प्रति लापरवाह रवैया देखने को मिल रहा है।
देश में जारी कोरोनावायरस (Coronavirus) संकट के बीच उत्तर प्रदेश में रामपुर के जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने लोगों को संक्रमण के प्रति जागरूक करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है।
जिलाधिकारी ने बिना मास्क लगाए जा रहे लोगों को पकड़कर उनसे पुलिसिंग का काम लिया। साथ ही उनसे बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को पकड़ कर लाने को भी कहा। इतना ही नहीं ऐसे लापरवाह लोगों को उन्होंने दंड स्वरूप बिना मास्क घूम रहे लोगों को चंपू भी बनाया।
मास्क की चेकिंग के दौरान प्रशासन ने बिना मास्क के लोगों को पकड़ा और उन्हें ड्यूटी पर लगा दिया जिसके तहत उन्हें बिना मास्क लगाने वाले 5 लोगों को पकड़ना था। ऐसा करके जिलाधिकारी ने लोगों को मास्क की महत्ता का ज्ञान दिया।
- एक दूसरे के रहन-सहन, रीति-रिवाज, जीवन शैली और भाषा को जानना आवश्यक है: गंगा सहाय मीना
- Understanding Each Other’s Lifestyle, Customs, and Language is Essential: Ganga Sahay Meena
- आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान
सुफियान ने बताया,”मास्क ना लगाने के कारण उसकी ड्यूटी चौराहे पर लगाई गई है और उसे 5 लोगों को पकड़ना है जो बिना मास्क लगाए घूम रहे हों।
इस संबंध में जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया,” हम लोग लगातार कोशिश कर रहे हैं… लोगों को समझने की जरूरत है कि लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं पूरे हिंदुस्तान में। हमारे प्रदेश में, जनपद में भी बढ़ रहे हैं… रोज़ पॉजिटिव केस आ रहे हैं और इससे बचने के 3 बेसिक उपाय हैं। एक दूसरे से दूरी बनाएं, मास्क लगातार पहने ,चेहरा किसी भी तरह ढकें। जब भी बाहर निकले बिना वजह बाहर ना निकले और हाथ हमेशा धोते रहें।
उन्होंने कहा,”आज हमने यह तय किया कि जो लोग बिना मास्क के पकड़े जाएंगे वह खुद तो मास्क लगाएंगे और दूसरे लोगों को समझाएंगे चौराहे पर खड़े होकर की मास्क पहनना कितना जरूरी है। वह पुलिसिंग का काम हमारे लिए करेंगे लोगों को यह समझना होगा कि हमारी पुलिस की स्ट्रेंथ इतनी ज्यादा नहीं है कि हर एक जगह पर जाकर लोगों को देखेंगे और जब वह पुलिस और प्रशासन को देखेंगे तो मास्क लगा लेंगे, बाकी टाइम ऐसे ही घूमेंगे। इसलिए अब हमने यह तय किया है कि जो लोग मास्क नहीं पहनेंगे उसकी पब्लिक शेमिंग करेंगे। हमारा सोशल मीडिया है उन पर उन सारे लोगों को देंगे दूसरी चीज की है जो हमारे साइलेंट कैमरे वाले हैं क्योंकि लोग पुलिस को देखते ही प्रशासन को देखते ही मास्क पहने लगते हैं इसलिए हम ऐसी टीम तैयार कर रहे हैं वॉलिंटियर की जो घूम कर हर एक जगह पर चाहे गांव हो चाहे शहर हो ऐसे लोगों के फोटोग्राफ जो कि बाहर मार्केट में आए हैं या सार्वजनिक स्थल पर हैं उन लोगों के फोटो खींच कर देगी और उसके बेसिस पर हम उनका चालान करेंगे और उनके फोटोग्राफ हम अपने सोशल मीडिया पेज पर भी डालेंगे।
दूसरी चीज यह तय की गई है कि अगर कहीं पर किसी भी तरह का फंक्शन या धरना प्रदर्शन या इस तरह के फोटोग्राफ अखबार में छप जाते हैं और उसमें जो चीजें बताई गई हैं उनका वायलेशन होता है तो उस पर कार्यवाही करेंगे हमने परसों से लेकर आज तक लगातार कार्रवाई की हैं अखबार में छपे फोटोग्राफ्स अगर बिना मास्क के हैं सार्वजनिक स्थल पर खड़े हैं व्यक्तिगत दूरी नहीं बनाई है उन सारे लोगों को जुर्माना कर रहे हैं शाहबाद से लेकर स्वार तक और यहां तक हमने ऐसे मामलों पर कार्रवाई की है जुर्माना किया है और आगे भी हमारा यह अभियान चलता रहेगा ।
उन्होंने कहा जो लोग पुलिस को देखने के बाद मास्क लगा लेते हैं वैसे तो खुले रहते हैं और जब हम कहते हैं कि आप मास्क लगाओ तो ज्यादातर लोग कहते हैं पुलिस चौराहे पर खड़े होकर क्या कर रही है। एक बार वह चौराहे पर खड़े होकर पुलिसिंग करेंगे तो उन्हें समझ आएगा कि पुलिस चौराहे पर खड़े होकर क्या करती है और चौराहे पर खड़े होकर बिना मास्क वालों को पकड़ना कितना परिश्रम का काम है और क्यों हमें ऐसा करना चाहिए बल्कि यह लोगों की लोगों की खुशी की सुरक्षा के लिए है इसलिए लोगों को खड़ा किया है जो बिना मास्क के मिल रहा है वह पुलिस को सहयोग करें ऐसे 5 से 10 लोग जो बिना mask के होंगे और उनको समझाएंगे की मास्क क्यों जरूरी है।
जो लोग पॉकेट में लेकर घूम रहे हैं खासतौर से उनके लिए भी जो समझदार व्यक्ति हैं पॉकेट में लेकर घूम रहे हैं फिर भी मास्क नहीं लगा रहे हैं उनको जरूर यहां पर खड़ा कर रहे हैं कि वह ऐसे 5 लोगों को रोकेंगे टोकेंगे। की मास्क पहनना जरूरी है और मास्क जरूर पहने।
उन्होंने कहा हमने एक अभियान भी चला रखा है लोगों को यह बताने के लिए लोगों को चुनना होगा कि कौन कोरोना वॉर्रीयर है कोरोना योद्धा है कौन कोरोना चंपू है इसके लिए लगातार कोरोना चंपू अभियान भी चलाया जा रहा है। लोगों को हम लोगों के लिए छोड़ दे रहे हैं लोग इसे जज करें कि मास्क ना पहनने वाले किस तरह से सोसाइटी के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं जब यह पता है कि वह हाथ और मुंह के सहारे ही फैलता है ज्यादातर यह मास्क हमारा बचाव करता है तो कारण समझ नहीं आता कि मास्क क्यों नहीं लगाते।