रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन की एक साधारण सभा कल देर शाम मुरादाबाद रोड स्थित होटल पिंड बलूची में बार के अध्यक्ष एडवोकेट पी.के.चावला जी की अध्यक्षता में आयोजित हुई, सभा का संचालन बार के सचिव एडवोकेट पी.के. भांडा ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए बार के अध्यक्ष पी.के.चावला ने कहा कि अब हमारी रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन एक पंजीकृत एवं बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से सम्बद्ध एक शक्तिशाली संगठन के रूप में अधिवक्ताओं की सेवा में कार्यशील व प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बार को पंजीकृत कराने से लेकर इसको बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन से सम्बद्ध कराने हेतु बनाई गई कमेटी के चैयरमेन अज़ीम इक़बाल खां एवं आशीष कमथानियाँ एडवोकेट विशेष बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिवक्ता के साथ कोई भी अनावश्यक उत्पीड़न नही होने दिया जाएगा। अधिवक्ता बंधु अपना कार्य पूरी ईमानदारी एवं तत्परता से पूर्ण करें उन्हें कहीं भी कोई मुश्किल या कोई परेशानी का सामना करना पड़े तो वो बार के समक्ष अपनी समस्या रखें उसका शत प्रतिशत समाधान कराया जाएगा।
सभा मे उपस्थित अधिवक्ताओं ने GST विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली को लेकर नाराज़गी व्यक्त करते हुए बार के अध्यक्ष को बताया कि अधिकारी गण अपनी मनमानी करते हुए कार्यों का निष्पादन कराने में अनावश्यक रूप से परेशान कर रहे हैं। नई फर्मों का पंजीयन हो या फिर वैट केस की सुनवाई उसमें अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। अधिवक्ताओं ने इन समस्याओं के समाधान के लिये राज्य कर विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ अति शीघ्र एक मीटिंग करने की मांग की ताकि समस्याओं का समाधान कराया जा सके। सभा मे ये भी निर्णय लिया गया कि अगर राज्य कर विभाग के अधिकारियों ने अपना मनमाना रवैया नही बदला तो अंत मे हमे मौजूदा शहर विधायक आकाश सक्सेना और कैबनेट वित्त मंत्री के समक्ष अपनी परेशानी रखनी पड़ेगी और मुख्यमंत्री महोदय को भी अवगत कराना पड़ेगा।
सभा में रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन को उत्तर प्रदेश बार कौंसिल एवं उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन से सम्बद्ध कराने की विस्तृत रिपोर्ट इस कार्य को सम्पन्न कराने हेतु गठित कमेटी के चैयरमेन एडवोकेट अज़ीम इक़बाल खां ने बार के समक्ष प्रस्तुत की।
सभा मे बार के कोषाध्यक्ष एडवोकेट आशीष अग्रवाल, सर्वेश बहादुर सक्सेना, शैलेन्द्र कुमार विद्यार्थी, आशीष कमथानियाँ , अंकुर चावला, मोहसिन अख्तर शम्सी, मशकूर अहमद शम्सी, प्रदीप कुमार अग्रवाल, कार्तिकेय सिंघल, राजीव सक्सेना, अतुल सक्सेना, रोहित लाठे, नवीन कुमार जैन, मंजेश कुमार, गौरव अग्रवाल, मो. आरिफ आदि उपस्थित रहे।