Rampur: पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, पति-पत्नी दोनों ही पुलिस विभाग में तैनात

Date:

पति ने पत्नी की हत्या कर मुरादाबाद के कटघर में फेंका था शव, रामपुर में गुमशुदगी की दर्ज कराई थी रिपोर्ट।

रामपुर(रिज़वान ख़ान): जनपद रामपुर में महिला थाने में तैनात महिला कांस्टेबल के पति ने 17-10-2024 को गुमशुदगी की थाना सिविल लाइंस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसका शनिवार को रामपुर पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि गुमशुदा महिला का पति ही उसका हत्यारा है। मृतका महिला थाने में हेडकास्टेबल और पति S.I.O में तैनात थे।

घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 17/10/2024 को मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र में एक महिला की डेड बॉडी बरामद हुई थी, आज उस महिला की पहचान रामपुर के महिला थाने में तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल के रूप में हुई है।उक्त महिला हेड कॉन्स्टेबल अवकाश पर चल रही थी और उस महिला की गुमशुदगी 15-10-2024 को उसके पति द्वारा थाना सिविल लाइंस में दर्ज कराई गई थी।

Hind Guru
Advertisement

मृतका के परिजनों से विस्तृत पूछताछ और साक्ष्य संकलन में अब तक यह प्रकाश में आया कि उक्त महिला हेडकास्टेबल के पति द्वारा अपने बहनोई के साथ मिलकर उक्त महिला हेड कॉन्स्टेबल की हत्या करके शव को छुपाने के उद्देश्य से कटघर थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया था। दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में प्रयोग की गई कर और जो उपकरण थे चाकू उसको बरामद कर लिया गया है। विस्तृत पूछताछ की जा रही है पूछताछ के आधार पर आगे भी जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

रामपुर: टैक्स बार एसोसिएशन की साधरण सभा आयोजित

रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन की एक साधारण सभा कल...

अमेरिका ने 5 और ईरानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए

संयुक्त राज्य अमेरिका ने पांच और ईरानी संस्थाओं और...

ट्रम्प ने 90 दिन की टैरिफ छूट की घोषणा की, चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125% किया

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले सप्ताह लगाए...