Rampur News: युवती के साथ छेड़छाड़ करने एवं विरोध करने पर भाई के साथ मारपीट कर घायल करने के अभियोग में वांछित 4 अभियुक्त गिरफ़्तार

Date:

रामपुर, दिनांक 11.08.2024: पुलिस ने जनपद रामपुर के थाना गंज क्षेत्र में एक युवती के साथ छेडछाड करने एवं उसके भाई के साथ मारपीट कर घायल कर देने के अभियोग में वांछित चार अभियुक्त गिरफ्तार किये हैं।

पुलिस के अनुसार दिनांक 08.08.2024 को वादिनी द्वारा दाखिला लिखित तहरीर बावत अभियुक्तगण 1. फेसल पुत्र जमीर अहमद उर्फ बब्बू 2. उवैज उर्फ उवैस मियां पुत्र साबिर मियां 3. सुबहान पुत्र जमीर अहमद उर्फ बब्बू निवासीगण जेल रोड टंकी नं0 5 थाना गंज जनपद रामपुर 4. फरहान उर्फ मामू पुत्र राहत जान निवासी मौ0 ठोठर थाना गंज रामपुर द्वारा वादिनी के भाई बिलाल पुत्र रशीद खां निवासी जेल रोड टंकी नं0 5 घेर मीर बाज खां थाना गंज जनपद रामपुर के साथ मारपीट कर घायल कर देना एवं कपड़े फाड़ देना, भाई को बचाने आयी वादिनी के साथ भी उपरोक्त चारो अभियुक्तो द्वारा अश्लील हरकते कर छेड़छाड़ करने के सम्बन्ध में थाना गंज पर मु0अ0सं0 224/2024 धारा 74/ 115(2)/ 351(2) बीएनएस बनाम फैसल पुत्र जमीर अहमद उर्फ बब्बू आदि 04 नफर उपरोक्त पंजीकृत किया गया था।

अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र मुरादाबाद के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर, रामपुर के नेतृत्व में थाना गंज, रामपुर पुलिस द्वारा विवेचना के क्रम में आज दिनांक 11.08.2024 को मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्तगण 1. फेसल पुत्र जमीर अहमद उर्फ बब्बू, 2. उवैज उर्फ उवैस मिया पुत्र साबिर मियां, 3. सुबहान पुत्र जमीर अहमद उर्फ बब्बू निवासीगण जेल रोड टंकी नं0 5 थाना गंज जनपद रामपुर 4. फरहान उर्फ मामू पुत्र राहत जान निवासी मौ0 ठोठर थाना गंज रामपुर को रजा डिग्री कॉलेज तिराहे से गिरफ्तार किया गया।

साक्ष्यो के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में *धारा 352/126/133 भारतीय न्याय संहिता की बढोत्तरी* कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

उत्तराखंड: सरकार ने मुस्लिम इतिहास से जुड़े 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की

सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने...

क्या ‘सिकंदर’ सलमान खान की पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही?

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर'...