रामपुर: वित्त वर्ष 2025-26 में जारी हुए बजट की समीक्षा बैठक का आयोजन

Date:

रामपुर, 6 फरवरी: टैक्स बार एसोसिएशन रामपुर के तत्वावधान में नए वित्त वर्ष 2025-26 में जारी हुए बजट की समीक्षा बैठक का आयोजन फ्रेंड्स कॉलोनी सिविल लाइंस स्थित भारत क्राउन प्लाज़ा में सम्पन्न हुआ। जिसमें आयकर कानूनों से संबंधित संशोधनों पर सी ए. सागर अग्रवाल जी ने आयकर के नए स्लैब पर चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान बजट की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि मध्यम वर्ग के व्यक्तियों के लिए 12 लाख एवं नौकरी करने वाले वर्ग को 12 लाख 75 हजार तक की छूट स्टैंडर्ड डिंडक्शन सहित प्राप्त होने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान कीं।

इसके अलावा आयकर के अन्य प्राविधानों पर भी उन्होंने प्रकाश डालते हुए नवीन बजट की प्रशंसा की और इससे आम जनता को होने वाले लाभों की विस्तार से चर्चा की।

बजट समीक्षा मीटिंग में टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सी. ए. आर.के. अग्रवाल जी ने जी. एस. टी. से संबंधित संशोधनों पर उपस्थित टैक्स प्रोफेशनल्स को इसके लाभ हानि के बारे में विस्तार से बताया और उनका ज्ञानवर्धन किया।

बजट समीक्षा मीटिंग में अपनी वकालत एवं सी.ए. की प्रैक्टिस में 25 वर्ष पूर्ण करने वाले वरिष्ठ साथियों को टैक्स बार एसोसिएशन के माध्यम से उन्हें शाल ओढ़ाकर प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया जिसमें टैक्स बार के वरिष्ठ सदस्य सैयद महमूद मियां रिज़वी एडवोकेट, मोहसिन अख्तर शम्सी एडवोकेट, मशकूर अहमद शम्सी एडवोकेट एवं नवीन कुमार जैन एडवोकेट को टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.के.अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता पी.के. चावला जी टैक्स बार के सचिव आशीष कमथानियां, टैक्स बार के कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल एवं बार के संयुक्त सचिव अजीम इकबाल खां ने सम्मानित किया ।

इस अवसर पर सी. ए. आर.के. टंडन जी ने वर्तमान बजट में NGO एवं ट्रस्ट के बारे में हुए महत्वपूर्ण बदलावों के बारे में जानकारी प्रदान कर ज्ञानार्जन कराया और बजट को आम जनता के लिए हितकारी बताया।

इस बजट समीक्षा मीटिंग में शैलेन्द्र कुमार विद्यार्थी, राजीव कुमार अग्रवाल, आशीष कमथानिया, प्रवीण कुमार भांडा, प्रमोद कुमार चावला, अंकुर चावला, राजीव सक्सेना, अतुल सक्सेना, हैदर रिज़वी, राजेश कुमार सैनी रोहित लाठे, आशीष कुमार अग्रवाल, शिवम् अग्रवाल, विजय प्रकाश अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, नदीम खान, गुलवेज खान, चेतपाल सिंह, प्रदीप कुमार अग्रवाल, रामजी टंडन, सौरभ अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, दीन दयाल वर्मा, अंकित अग्रवाल-2, हरिओम गुप्ता एवं नीरज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

सपा नेता आजम खान की पत्नी और बेटे को शत्रु संपत्ति मामले में रेगुलर बेल

मामला आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़ा है,...