Globaltoday.in| रईस अहमद | रामपुर
काफी समय से जिलाधिकारी को धान क्रय केंद्र पर धांदली की शिकायतें मिल रही थीं जिनको डीएम ने छापे के दौरान सही पाया।
रामपुर के जिलाधिकारी (DM Rampur ) आंजनेय कुमार (Anjneyay Kumar Singh) शनिवार को एक किसान के भेष में बिलासपुर मंडी जाकर धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
आपको बता दें जिलाधिकारी को पिछले कई दिनों से धान क्रय केंद्र पर किसानों की शिकायतें मिल रही थीं कि सरकारी रेट से कम दामों में किसान का धान खरीदा जा रहा है।
इसी शिकायत की जांच करने के लिए जिलाधिकारी (DM Rampur ) आंजनेय कुमार (Anjneyay Kumar Singh) को अपना भेष बदलना पड़ा और वह एक प्राइवेट कार से किसान बनकर बिलासपुर मंडी के धान क्रय केंद्र पहुंचे।
यहां पर उन्होंने क्रय केंद्र कर्मचारियों से एक किसान बनकर धान बेचने की बात की और जो किसान धान बेचने आए थे उनसे भी धान के बारे में जानकारी ली कि क्या रेट को ले रहे हैं और कैसे ले रहे हैं।
जिलाधिकारी आम किसान की तरह मंडी में घूमते नज़र आये तो हर किसान ने उनसे अपने दिल की बात साझा की।
उसके बाद जिलाधिकारी ने अपने असली रूप में आकर धान क्रय केंद्र के कर्मचारियों की फटकार लगाई और दो क्रय केंद्र पर कार्रवाई के भी आदेश दिए। इस दौरान जैसे ही मंडी में जिलाधिकारी के छापे की सूचना मिली मंडी में हड़कंप मच गया।
डीएम की चेतावनी
जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह से जब ग्लोबलटुडे के संवादाता ने बात की तो उन्होंने बताया,” धान खरीद शुरू हो चुकी है और हमारे सभी क्रय केंद्र ऑनलाइन हो चुके हैं, सभी केंद्रों पर खरीद भी शुरू हो चुकी है। कुछ शिकायतें आ रही थीं खासतौर से हमारी मंडियों की। कुछ समय पहले हमारे मिलक मंडी के बाहर जो खरीद हो रही थी उन लोगों पर जुर्माना लगाया और उन लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई। उसके बावजूद भी किसानों की यह शिकायत थी कि उनसे 11 सौ से लेकर 1400 रुपये की खरीद की जा रही है, इसको देखना जरूरी था कि हम हर तरह की सुविधाएं दे रहे हैं तो ऐसा क्यों हो रहा है, इसी को देखने में निकला था। डीएम ने सख्त लहजे में कहा अगर कोई किसान से कम दामों में खरीद करेगा या उसको बहला-फुसलाकर या जबरदस्ती खरीद करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने कहा कि लोगों की शिकायतों का सच जानना था तो उसके लिए जांच करना ज़रूरी था तो मैं प्राइवेट गाड़ी से किसान बनकर बिलासपुर मंडी पहुंचा। उन्होंने कहा कि अगर मैं किसान बनकर नहीं जाता तो ना कोई मुझसे बात करता और ना ही कोई मुझसे सौदा करता।
ठेकेदार के खिलाफ FIR के आदेश
डीएम(DM) साहब ने ठेकेदार के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने के लिए कहा है और एक जगह खरीद केंद्र पर व्यक्ति मौजूद नहीं था उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने साफ तौर से कहा कि मैंने नीचे अपने अधिकारियों को कह दिया है कि आइंदा भी मैं ऐसे ही स्पेक्शन करूंगा। इस बार कोई कमी या व्यवस्था खराब मिली तो सीधे तहसील के कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करूंगा। डीएम ने साफ कहा के निश्चित रूप से यह धान घुमा फिरा कर राइस मिल पर ही जाता है अगर राइस मिल वाले इस तरह से कोई खरीद-फरोख्त करते पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
- उत्तर प्रदेश: संभल की शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष जफर अली गिरफ्तार
- इजराइल ने गाजा के साथ-साथ लेबनान पर भी हमले शुरू कर दिए
- गंजेपन का मुफ़्त इलाज कराना 65 लोगों को भारी पड़ गया, अस्पताल में हुए भर्ती
- अगर अमेरिका ईरान के खिलाफ कोई मूर्खतापूर्ण काम करेगा तो वह उसका मुंहतोड़ जवाब देगा: अयातुल्ला खामेनेई
- सपा नेता आजम खान की पत्नी और बेटे को शत्रु संपत्ति मामले में रेगुलर बेल