Globaltoday.in | रईस अहमद | रामपुर
लगभग 2 महीने के लंबे लॉक डाउन (Lock down) बाद देश के कई क्षेत्रों में सरकार द्वारा अनलॉक किया गया है ताकि छोटे-मोटे कारोबारी और जनता को अपनी जरूरत है पूरी करने का एक मौका मिल सके।
लेकिन इस अनलॉक के बाद लगातार एक के बाद एक हो रही घटनाओं से उत्तर प्रदेश में क्राइम का ग्राफ़ एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है।
कल देर रात करीब 1:30 बजे रामपुर (Rampur) के मिलक थाना क्षेत्र के एमी गांव में घर में सो रहे 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मृतक ज्ञानेंद्र उर्फ ज्ञानी आईटीआई का छात्र था जिसको उसके घर में ही घुस कर गोली मार दी गई और अज्ञात हमलावर घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए।
पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जल्द ही घटना का अनावरण करने का दावा कर रही है।
मृतक की माँ चंद्र कली की माने तो ज्ञानेंद्र घर में सो रहा था तभी अचानक करीब 1:00 बजे किसी ने गोली मार दी और वह किवाड़ खोलकर अंदर घर में आ गया। हमने देखा तो उसके गोली लगी हुई थी केवल पापा की आवाज सुन पाए ऐसा देखकर हमारे होश खराब हो गए। फिर उसे तुरंत अस्पताल ले गए। माँ का कहना है कि किसी बात का पता नहीं चल रहा है ,ज्ञानी किसके साथ था कहां था… मैंने पूछा तो कहा मैं पेप्सी पी कर आया हूं खेत पर बैठकर पी थी इसके अलावा कोई बात नहीं बताई कि किसके साथ था।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने ग्लोबलटुडे को बताया,” थाना मिलक के गांव एमपी में एक 22 साल के नौजवान ज्ञानेंद्र उर्फ ज्ञानी की हत्या की सूचना प्रात: काल उसके परिजनों ने दी कि रात्रि में उसके बेटे को किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मृतक के पिता की तहरीर पर थाना मिलक में 302 आईपीसी का अभियोग नाम अज्ञात दर्ज कर लिया गया है अति शीघ्र इस घटना का अनावरण किया जाएगा और अभियुक्त की गिरफ्तारी करके शेष विधिक कार्रवाई की जाएगी।
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित
- Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी