दुष्कर्म का आरोपी सिपाही गिरफ़्तार

Date:

Globaltoday.in| रईस अहमद | रामपुर

थाना पटवाई के सिपाही द्वारा एक विवाहिता से दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाकर कई माह तक ब्लैकमेल किया गया और इस वीडियो के आधार पर सिपाही ने विवाहिता के साथ कई बार अवैध संबंध भी बनाए।

इसकी शिकायत विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक से की थी जिनके आदेश पर थाना पटवाई में सिपाही अमित कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

आज सिपाही अमित कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

जनपद रामपुर(Rampur ) के थाना पटवाई क्षेत्र के जिवाई कदीम निवासी एक विवाहिता से पटवाई थाने के सिपाही अमित कुमार ने दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो बनाकर कई महीने तक विवाहिता को ब्लैकमेल किया।

सिपाही के ख़िलाफ़ दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली रेप पीड़िता ने खाया ज़हर

अवैध संबंध बनाने के बाद सिपाही अमित कुमार विवाहिता को धमकाता भी रहा कि अगर उसने किसी से इस बारे में बताया तो वे इस वीडियो को वायरल कर देगा और उसके पति को भी मरवा देगा।

ये भी पढ़ें:-

    बरहाल विवाहिता ने हिम्मत जुटाते हुए इसकी शिकायत एसपी से की थी, जिस पर 14 अक्टूबर को  थाना पटवाई में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। आज सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया।

    Arun Kumar
    अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

    अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि तत्काल अभियोग पंजीकृत हुआ है। कल महिला बयान देने की स्थिति में नहीं थी इसलिए उसका मेडिकल कराया गया। आज महिला ने 161 का बयान दिया है। इस घटना में नामजद जो आरक्षी है अमित कुमार उसको गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई अति शीघ्र पूरी करके न्यायालय में पेश की जाएगी।

      Share post:

      Visual Stories

      Popular

      More like this
      Related

      इजराइल ने गाजा के साथ-साथ लेबनान पर भी हमले शुरू कर दिए

      इजराइल ने गाजा के साथ-साथ लेबनान पर भी हमले...

      सपा नेता आजम खान की पत्नी और बेटे को शत्रु संपत्ति मामले में रेगुलर बेल

      मामला आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़ा है,...