अमरोहा से बसपा सांसद कुँवर दानिश अली की मेहनत रंग ला रही है, जल्द ही अमरोहा शहर वासियों को जल निकासी की परेशानियों से निजात मिल सकेगी।
अमरोहा(Amroha) वासी वर्षों से जल निकासी की विकट समस्या से जूझ रहे हैं। कितने ही जनप्रतिनिधि आये लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया। यहाँ हल्की बारिश में अधिकांश मोहल्लों की सड़कों पर जलभराव हो जाता है।
इस समस्या के स्थाई समाधान हेतु दिनांक 16 सितम्बर 2021 को सांसद कुँवर दानिश अली(Danish Ali) ने अमरोहा शहर की जल निकासी के सम्बंध में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्तालाप करने के बाद एक्स्पर्ट टीम के साथ अमरोहा का दौरा किया था तथा अपने अमरोहा स्थित कार्यालय विकास भवन में एक्स्पर्ट समिति के सदस्यों, अधिशासी अभियन्ता उत्तर प्रदेश जल निगम, अधिशाषी अभियंता – CNDS एवं EO अमरोहा एवं अन्य अधिकारियों के साथ विचार- विमर्श कर अमरोहा नगर की जल निकासी के स्थाई समाधान हेतु विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) बनाने के आदेश दिए थे।
इस आदेश के बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा इसके सर्वेक्षण, योजना, डिजाइन, इंजीनियरिंग और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) 39.00 लाख रूपये तय किया गया था।
लागत ज़्यादा होने के कारण नगर पालिका परिषद, अमरोहा ने इस परियोजना की स्वीकृति में असमर्थता जताई थी, जिस पर सांसद कुँवर दानिश अली ने अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट में आ रही बाधा को ख़त्म करने का निर्णय लेते हुए दिनांक 11.10.2021 को अपने पत्र के माध्यम से इस परियोजना की लागत को कम करने के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति को DPR शुल्क पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया था।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने उनके पत्र पर संज्ञान लेते हुए सीपीआईएमसी (पर्यावरण) सामान्य अनुभाग, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सदस्य सचिव प्रोफेसर नदीम ख़लील ने 6 जनवरी 2022 को अपने पत्र द्वारा अवगत करते हुए कहा है कि हमारे माननीय कुलपति ने DPR शुल्क पर पुनर्विचार करते हुए इस जनहित परियोजना की DPR 39.00 लाख से घटा कर 25.00 लाख कर दी है। सभी नियम और शर्तें वही रहेंगी जो पत्र संदर्भ के माध्यम से संप्रेषित की गई हैं।
- ए.एम.यू का अल्पसंख्यक दर्जा, न्यायपालिका और कार्यपालिका
- AMU’s Minority Character, the Judiciary and the Executive
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक