नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने आईआईसीसी (IICC) के अध्यक्ष का चुनाव जीत लिया है। खास बात यह है कि करीब दो दशक बाद आईआईसीसी को सलमान खुर्शीद के रूप में नया अध्यक्ष मिला है।
सलमान खुर्शीद से पहले सिराजुद्दीन कुरैशी चार बार आईआईसीसी के अध्यक्ष रहे। वैसे, बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के सदस्य के रूप में वह चुनाव जीतकर आईआईसीसी में इस बार भी बने रहेंगे। बताया गया कि इस चुनाव में सलमान खुर्शीद को 721 मत मिले हैं जबकि कुल 1662 वोट पड़े थे।
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के साथ ही बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के सात सदस्य और कार्यकारी समिति के चार सदस्यों के लिए 11 अगस्त को दिल्ली में मतदान हुआ था। कुल 13 पदों के लिए 75 उम्मीदवार मैदान में थे, जिसके लिए मतगणना 12 अगस्त से आरंभ थी। तीसरे दिन बुधवार की शाम नतीजा आया।
चुनाव से पहले कहा जा रहा था कि सलमान खुर्शीद को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा समर्थित मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर माजिद अहमद तालिकोटी से कड़ी टक्कर मिलेगी। लेकिन माजिद तालिकोटी रेस में तीसरे नंबर पर रहे। सलमान खुर्शीद को माजिद तालिकोटी से 497 वोट ज्यादा मिले हैं। चुनाव के दौरान माजिद की उम्मीदवारी को आईआईसीसी में संघ के प्रवेश के तौर पर देखा जा रहा था।
आईआईसीसी (IICC) के अध्यक्ष पद के लिए अलग-अलग पैनल से सात सदस्य मैदान में थे- सलमान खुर्शीद, अबरार अहमद, अफजल अमानुल्लाह, आसिफ हबीब, माजिद अहमद तालिकोटी, सोहेल हिंदुस्तानी और वसीम अहमद गाजी।
किसको कितने वोट मिले?
सलमान खुर्शीद- 721
आसिफ हबीब- 278
माजिद तालिकोटी- 224
अबरार अहमद- 221
अफजल अमानुल्लाह- 192
बतादें कि आईआईसीसी की गवर्निंग बॉडी का चुनाव हर पांच साल में होता है। इस बार अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के अलावा सात बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज और एग्जीक्यूटिव कमेटी के चार सदस्यों को चुना जाना गया है।