अजीबोगरीब मामला- सास ने शराब पीकर के सिगरेट पीकर उड़ाए लच्छे और डीजे पर जमकर किया डांस
- वर्णमाला से पहले ही लड़की ने सभी लोगों को फ्लाइंग किस और हाथ मिलाए
- यह देख लड़का हो गया आग बबूला लड़के ने इन हालातों में रिश्ते को मना किया
उत्तर प्रदेश/संभल(मुजम्मिल दानिश): उत्तर प्रदेश के संभल में सराय तरीन का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें दूल्हा ने बरात के बीच रस्मों के होते हुए कुछ ऐसा कि आग बबूला हो गया और उसने शादी से ही इंकार कर दिया। दरअसल हुआ यूँ कि जब बारात में डीजे चल रहा था तब दूल्हा की सास ने जमकर डांस किया, ठुमके लगाए।
बताया जा रहा है कि दुल्हन की मां ने शराब पीकर अश्लील डांस किया और सिगरेट के धुंवे के छल्ले उड़ाए। जब दूल्हा ने यह सब देखा तो उसने अपनी होने वाली बीवी के बारे में आईडिया लगाया कि जब मां ही इस तरह की हरकत कर रही है तो बेटी भी नंबर वन होगी। बस यह सब बातें उसके ज़ेहन में घर कर गयीं और उसने शादी करने से इनकार कर दिया।
दरअसल दूल्हा राहुल के परिजनों ने बताया कि जब घोड़ा चढ़ाई चल रही थी तब रस्में रही थीं लेकिन सास ऐसे नशे की हालत में थी कि जो उसने डांस किया वह देखने लायक था। बाहर लोगों ने बताया कि इसकी सास सिगरेट के धुएँ के छल्ले उड़ा रही थी, ना कोई शर्म ना कोई हाय उसको आ रही थी। सास की हरकतें देखकर उसने शादी से साफ़ इंकार कर दिया।
दूल्हा के शादी के इन्कार करने से शादी समारोह में पूरी तरह से हड़कंप मच गया।
दूल्हा ने सोचा कि अच्छी संगत जब मां की ही नहीं है तो इसकी बेटी की क्या होगी। मां का शराब पीकर डांस करना, सिगरेट पीकर धुंवे के छल्ले उड़ाना कोई कैसे सेह सकता है।
बारात थाना रजपुरा इलाके से आई थी।
फिलहाल शादी की सारी की साडी तैय्यारियाँ धरी की धरी रह गयीं।
लड़के ने बताया कि आज की दिक्कत कल की परेशानी का सबब बन सकती थी इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया। फिलहाल इस तरह का अजीबोगरीब मामला सामने से आने से अब गांव में चर्चा का विषय बन गया है।
- सपा नेता आजम खान की पत्नी और बेटे को शत्रु संपत्ति मामले में रेगुलर बेल
- हैप्पी हैप्पी रमजान: दुबई में इफ्तार की बदौलत गैर-मुस्लिम लोग भी इस्लाम अपनाने लगे हैं
- मक्का मुकर्रमा में मूसलाधार बारिश, उमराह के लिए आये ज़ायरीन का बारिश में मस्जिद अल-हरम का तवाफ़
- एक और मर्द शहीद ! मेरठ में सौरभ, साहिल और मुस्कान की दर्दनाक कहानी-वेद माथुर
- मलेशिया में 15 बांग्लादेशी क्रिकेटर गिरफ्तार, वजह सामने आई
- Sunita Williams News: नौ महीने से अंतरिक्ष में फंसे अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर पहुंचे