सऊदी सरकार का मस्जिद अल-हराम को नमाज़ियों के लिए मुकम्मल खोलने का फैसला

Date:

पूरी तरह से वेक्सीनेटेड लोग इबादत के लिए हरमेन-शरीफेन में दाखिल हो सकेंगे। हरमेन- शरीफेन में मास्क और उमराह ट्रैकिंग ऐप का इस्तेमाल अब ज़रूरी कर दिया गया है।

सऊदी सरकार ने मस्जिद अल-हराम को पूरी तरह से नमाज़ियों के लिए खोलने का फैसला किया है। गल्फ न्यूज के मुताबिक, सऊदी सरकार ने मस्जिद अल-हराम को पूरी तरह वेक्सीनेटेड लोगों के लिए खोलने का फैसला किया है।

नए नियम 17 अक्टूबर से लागू होंगे। सऊदी अधिकारियों के फैसले के मुताबिक़, पूरी तरह से टीका लगाए गए लोग हरमेन-शरीफेन में दाखिल हो सकते हैं। हरमेन-शरीफेन में मास्क और उमराह ट्रैकिंग ऐप का इस्तेमाल ज़रूरी कर दिया गया है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

वक्फ संशोधन बिल हमें मंजूर नहीं, सरकार बिल को रद्द करे: मुस्तफा हुसैन

वक्फ संशोधन बिल खिलाफ रामपुर की आवाज़ दिल्ली तक...